Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतPlumber Scammed by Neighbors Promised Job in Saudi Arabia Turns into Nightmare

विदेश बुलाकर प्लंबर को किया प्रताड़ित, कोर्ट के आदेश पर केस

गणेशगंज पूर्वी निवासी सद्दाम हुसैन को पड़ोसियों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। सद्दाम ने 2 लाख 70 हजार रुपये दिए और वीजा के लिए भी पैसे खर्च किए। लेकिन वहां जाकर उसे काम नहीं मिला और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 15 Sep 2024 08:15 PM
share Share

नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह पलंबर का काम करता है। कुछ माह पहले हसनैन की पत्नी मुन्नी बेगम उसके घर आई। उन्होंने पति और बेटे से उसकी बात कराई। दोनो ने कहा तुम अच्छे मिस्त्री हो। तुम्हें सऊदी अरब में साठ हजार रुपये प्रति महीना की नौकरी पर लगवा दूंगा। वीजा के लिए दो लाख 70 हजार खर्च होने की बात कही। पड़ोसी होने के नाते युवक उनके झांसे में आ गया। अलग-अलग तारीखों पर उसने दो लाख 70 हजार रुपए एकाउंट में डलवा दिए। कुछ रुपए मुन्नी बेगम घर से ले गई। जिसका वीडियो भी मौजूद है। इसके बाद पीड़ित अपना मकान गिरवी रखकर टिकट की व्यवस्था की। दो जनवरी 24 को सऊदी अरब के अल बकीला शहर पहुंच गया।वहां पर दोनों पिता पुत्र मिले। इसके बाद उसे एक छोटे से कमरे में ठहरा दिया। दो-तीन रुकने के बाद काम पर रखने की बात कही। कई महीने बीत गए और काम पर नहीं रखा गया। वीडियो भी घर वालों को चुपके से भेजी थी। पासपोर्ट मांगने पर आरोपियों से उसकी पिटाई लगा दी। परिजनों ने अतिरिक्त रुपए देने पर वह घर पहुंचा। 22 जून 2024 को युवक मुन्नी ने आरोपियों के घर पहुंचकर रुपए बापस मांगे। तभी मुन्नी बेगम ने युवक को अंदर पति हसनैन को अंदर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मोहसिन, हसनैन, मुन्नी बेगम के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजीव शर्मा ने बताया कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें