कराए गए कार्यों का पूर्व प्रधान को नहीं मिला भुगतान
Pilibhit News - ग्राम पंचायत सिमरिया में 2015-20 के बीच कराए गए कार्यों का लगभग दो लाख रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। पूर्व प्रधान की पुत्र ने डीएम को शिकायत देकर बकाया भुगतान की मांग की है। आरोप है कि उच्चाधिकारियों के...

वर्ष 2015-20 तक ग्राम पंचायत सिमरिया ताल्लुक महाराजपुर में कराए गए कार्यों का करीब दो लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया। जबकि बकाया भुगतान करने का उच्चाधिकारियों ने आदेश कर चुके हैं। आरोप है कि इस आदेश की जिम्मेदारों द्वारा अवहेलना की जा रही है। पूर्व प्रधान के पुत्र नाबिर अली मंसूरी ने डीएम को दिए शिकायती पत्र देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2015-20 तक उनकी मां जासरा बेगम प्रधान रहीं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत में मोहम्मद मियां के खेत से अकील के खेत तक मिट्टी, रोड़ा, इंटरलाकिंग, दीवार व पांच मीटर नाला निर्माण कराया था। इस कार्य की एमबी हो चुकी है। कुछ भुगतान फर्म बरकाती बिल्डिंग मैटेरियल को उस वक्त दिया गया था। करीब दो लाख 96 हजार 392 रुपए का भुगतान बकाया है। इसको थोड़ा-थोड़ा देने का भरोसा दिया गया था जो झूठा निकला। नाबिर अली मंसूरी ने बताया कि बकाया भुगतान न मिलने पर नौ दिसंबर 2023 को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।