Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतIncreased Elephant Movement in Pilibhit Due to Sugarcane Season

गन्ने का सीजन शुरू, बढ़ी नेपाली हाथियों की आवाजाही

पीलीभीत में गन्ने के सीजन के चलते नेपाल से हाथियों का आना बढ़ गया है। खुटार रेंज के सेहरामऊ में हाथी देखे गए, जिससे सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण आवाजाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 10:39 AM
share Share

पीलीभीत। गन्ने का सीजन शुरू होने के बाद नेपाल से आने वाले हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। खुटार रेंज के अंतर्गत आने वाले सेहरामऊ में हाथी दिखने के बाद अन्य क्षेत्रों में इनके शांतिप्रिय मूवमेंट को लेकर सतर्कता के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही सीमांत क्षेत्र में निगरानी के लिए कहा गया है। इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया लग्गा भग्गा क्षेत्र से होते हुए नेपाल के हाथियों का अक्सर भारतीय क्षेत्रों में मूवमेंट होता है। इस बार पहले पहल शाहजहांपुर के खुटार रेंज के अंतर्गत सेहरामऊ के बाद पटिहन में भी देखे गए। यहां ग्रामीणों की फसल को भी नष्ट किया। ग्रामीणों के मुताबिक पिपरामंजुप्ता और सुल्तानपुर में भी हाथियों की दस्तक हुई। अब चूंकि अचानक हाथियों के मूवमेंट को देखा गया है तो ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं।

सुरक्षित और शांतिपूर्ण आवाजाही अहम

हाथियों के मूवमेंट को तो रोका नहीं जा सकता पर इनके सुरक्षित व शांतिपूर्ण आवाजाही को लेकर सतर्कता पूर्वक निगरानी के लिए कहा गया है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूकता के साथ रहने को कहा गया है। जिससे कहीं कोई अप्रिय घटनाक्रम न हो। बताते हैं कि गन्ने के सीजन में अक्सर हाथियो का आना जाना बढ़ता है।

लगातार निगरानी करा रहे एसडीओ

एसडीओ रमेश चौहान लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। पिछले दिनों मूसेपुर और सेल्हा की तरफ भी जानकारी मिलने पर भ्रमण किया गया था। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक टिप्स देकर निर्देशित किया गया है।

क्या बोले डीएफओ

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट के बारे में जानकारी मिलने के बाद हमने सतर्कता निर्देश जारी कर दिए हैं। पटाखे और साउंड सिस्टम के साथ निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें