Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़phulpur assembly by elections winner results live bjp deepak patel sp mujtaba siddiqui counting lead latest update

Phulpur Election Result LIVE: फूलपुर में BJP के दीपक पटेल जीते, सपा के मुज्‍तबा को हराया

  • Phulpur Election Results Deepak Patel BJP Vs Mujtaba Siddiqui SP LIVE: प्रयागराज की फूूलपुर सीट भाजपा ने एक बार फिर जीत ली है। भाजपा के दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुज्तबा को करीब 11 हजार वोटों से हरा दिया है। 2022 में भी भाजपा के प्रवीण पटेल ने इस सीट पर कब्जा जमाया था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 07:12 PM
share Share

Phulpur Election Results Deepak Patel BJP Vs Mujtaba Siddiqui SP LIVE: प्रयागराज की फूूलपुर सीट भाजपा ने एक बार फिर जीत ली है। भाजपा के दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुज्तबा को करीब 11305 वोटों से हरा दिया है। 2022 में भी भाजपा के प्रवीण पटेल ने इस सीट पर कब्जा जमाया था। दीपक पटेल ने भाजपा के लिए हैट्रिक लगाई है।

2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रवीण पटेल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार दीपक पटेल ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 11305 मतों से शिकस्त देकर इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर से विधायक चुने गए प्रवीण पटेल के 2024 के आम चुनाव में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद उपचुनाव में इस सीट पर काफी सोच विचारकर भाजपा ने दीपक पटेल को टिकट दिया था। 32 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को कुल 78,289 और सपा के प्रत्याशी मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 66,984 मत मिले।

बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 20342 मत पाकर तीसरे तो आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार साजिद खान 4449 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे। कांग्रेस से बगावत तक निर्दल चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के गंगापार के जिलाध्यक्ष रहे सुरेश चंद्र यादव को 1389 वोट मिले। वह पांचवें स्थान पर हैं। इस क्षेत्र के 1145 मतदाताओं ने चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना।

इसके पूर्व वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे प्रवीण पटेल ने कुल 93,912 मत प्राप्त किए थे जबकि सपा के मंसूर आलम को 69,299 मत मिले थे। तब जीत-हार का अंतर 26613 मतों का था। वहीं, 2022 में जब भाजपा ने एक बार फिर प्रवीण पटेल पर भरोसा दिखाया तो उन्होंने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को बेहद करीबी मुकाबले में महज 2732 मतों से शिकस्त दी थी। प्रवीण पटेल को वर्ष 2022 के विधानसभा आम चुनाव में 1,03,557 मत मिले थे, जबकि सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 1,00,825 मत प्राप्त हुए थे।

लोकसभा चुनाव में हार गई थी भाजपा

प्रयागराज। फूलपुर का उप चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण था, इसमें से एक यह भी था कि इसी साल हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हार गई थी, वह भी तब जबकि 2022 में विधायक चुने गए प्रवीण पटेल ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। इस परिणाम को देखते हुए भाजपा के लिए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण और पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ माना जा रहा था। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 89650 तो सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को 107510 मत मिले थे। फिलहाल अंतिम तौर पर परिणाम आने के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को जीत मिली है। दीपक अब फूलपुर के विधायक हैं।

ऐसा बदलता रहा माहौल

Phulpur Election Result 14: 17 PM-मतगणना के सिर्फ 5 राउंड बचे हैं। दीपक पटेल को अब तक 67690 वोट मिल चुके हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुज्‍तबा सिद्दकी को 58607 वोट मिल चुके हैं। दीपक 9083 वोट से आगे चल रहे हैं।

Phulpur Election Result 13:39 PM-फूलपुर में BJP के दीपक पटेल अब निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। इस सीट पर 32 में से 27 राउंड की मतगणना हो चुकी है।

Phulpur Election Result 12:54 PM-फूलपुर में 32 में से 19 राउंड की मतगणना हो चुकी है। यहां भाजपा के दीपक पटेल 5519 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 47396 वोट मिले हैं जबकि दूसरे स्‍थान पर चल रहे समाजवादी पार्टी के मुज्‍तबा सिद्दकी को अब तक 41877 वोट मिले हैं।

Phulpur Election Result 12:24 PM-फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल 6625 वोटों से आगे चल रहे हैं। 32 में से 14 राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक दीपक पटेल को 36706 वोट मिले हैं जबकि सपा के मुज्‍तबा सिद्दकी को 30080 वोट मिले हैं।

Phulpur Election Result 11:25 AM-फूलपुर सीट पर अब तक 32 में सात राउंड की मतगणना हुई है। यहां भाजपा के दीपक पटेल 1937 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्‍हें अब तक कुल 17183 वोट मिेले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के मुज्‍तबा सिद्दकी 15246 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं।

Phulpur Election Result 10:51 AM-फूलपुर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्‍याशी दीपक पटेल 1815 वोटों से आगे हैं। उन्‍हें अब तक 9979 वोट मिले हैं। इस सीट पर 8164 वोट पाकर सपा प्रत्‍याशी मुज्‍तबा सिद्दकी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

Phulpur Election Result 09:51 AM- भाजपा के दीपक पटेल सपा के मुज्‍तबा सिद्दकी से 104 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Phulpur Election Result 09:46 AM- तीन राउंड की मतगणना के बाद चौथे राउंड में सपा उम्‍मीदवार मुज्‍तबा सिद्दकी आगे हो गए हैं। चौथे और पांचवें राउंड में भाजपा के दीपक पटेल पीछे हो गए हैं।

Phulpur Election Results 8:32- फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने शुरुआती रूझानों में बढ़त बनाई है।

Phulpur Election Results 8:00 AM- मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की जा रही है।

Phulpur Election Results 7:55 AM- थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। मतगणना कर्मी पूरी तरह तैयार है। आठ बजते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

Phulpur Election Results 7:30 AM- त्रिस्तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ मतगणना हाल में पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी रखी जा रही है। डीसीपी कुम्भ को सुरक्षा व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा चार एसीपी के अलावा कई निरीक्षकों की भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना और सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Phulpur Election Results 6: 42 AM-प्रयागराज की फूलपुर सीट की मतगणना मुंडेरा मंडी समिति में सुबह आठ बजे शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए मंडी समिति गेट से लेकर परिसर के अंदर मतगणना स्थल तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

2022 में पड़े थे 50.98% वोट

2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर में 50.89 प्रतिशत वोट पड़े थे। उस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां भाजपा पिछड़ गई थी। हालांकि फूलपुर लोकसभा चुनाव का नतीजा भाजपा के पक्ष में रहा था। लेकिन हार जीत का अंतर बहुत कम था। इस बार लोकसभा चुनाव की तुलना में भी 12.87 यानी 13 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं। वोटिंग प्रतिशत में कमी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में कुछ खास उत्साह नहीं था तो वहीं कुछ लोग इसे बदले हुए मौसम का असर मान रहे हैं तो काफी संख्या में लोगों का यह भी कहना है कि शादी-व्याह के इस मौसम में लोगों की व्यस्तता है जिसकी वजह के मत प्रतिशत में कमी आई है।

कम मतदान प्रतिशत की सर्वाधिक चर्चा

हालांकि फूलपुर में मतदान खत्‍म होने के बाद जिस बात को लेकर सर्वाधिक चर्चा हो रही है वह है कम मतदान प्रतिशत। कम मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीति के जानकार भी असमंजस में हैं कि जीत किसकी होगी। लोगों का कहना है कि जीते कोई भी अंतर कम ही रहने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार फूलपुर में कुल 43.44 फीसदी मतदान हुआ है। जानकारों का कहना है कि इस बार पूरा चुनाव जातीय समीकरणों पर लड़ा गया है।

2022 में सर्वाधिक मतदान वाला क्षेत्र था फूलपुर

2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त शुरुआती दो घंटे में मतदाताओं ने निकलने में सुस्ती दिखाई लेकिन इसके बाद जब वोटर बूथों तक पहुंचने लगे तो शाम तक बूथों पर कतार लगी रही और यह विधानसभा क्षेत्र जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक वोटिंग वाला हो गया था। वहीं, इस बार मतदान के शुरुआती दो घंटे में पिछले आम चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत अधिक दिखा, लेकिन इसके बाद जो कम हुआ वो लगातार घटता ही गया। शाम तक मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें