photographer entered temple wearing shoes groom broke the head priest on protest मंदिर में जूता पहनकर घुसा फोटोग्राफर, विरोध पर दूल्हे ने पुजारी कर फोड़ दिया सिर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsphotographer entered temple wearing shoes groom broke the head priest on protest

मंदिर में जूता पहनकर घुसा फोटोग्राफर, विरोध पर दूल्हे ने पुजारी कर फोड़ दिया सिर

मुरादाबाद में पूजा के दौरान मंदिर में जूता पहनकर घुसने से रोके जाने पर विवाद हो गया। दूल्हे और उसके परिजनों ने पुजारी पर सरिया से हमला कर दिया, जिससे पुजारी के पिता का सिर फट गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाताSun, 4 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर में जूता पहनकर घुसा फोटोग्राफर, विरोध पर दूल्हे ने पुजारी कर फोड़ दिया सिर

यूपी के मुरादाबाद में पूजा के दौरान मंदिर में जूता पहनकर घुसने से रोके जाने पर विवाद हो गया। दूल्हे और उसके परिजनों ने पुजारी पर सरिया से हमला कर दिया, जिससे पुजारी के पिता का सिर फट गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, सरिए और चाकू चले। घटना में आठ लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके से दूल्हा और रिश्तेदारों को पकड़ लिया, लेकिन शादी को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुजारी की तहरीर पर दूल्हे समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरा में चामुंडा मंदिर स्थित है। बीते दो साल से यहां निर्माण कार्य चल रहा है। इस मंदिर में कुशल बाबा पुजारी हैं। बताया गया कि रविवार को डिडौरा गांव के ही करन सिंह के बेटे शंकर की बारात संभल के गांव ततारपुर की मिलक में जानी थी। बारात विदाई से पहले गांव में मंदिरों पर पूजा-अर्चना करने की प्रक्रिया चल रही थी। दोपहर करीब 3:30 बजे दूल्हे को लेकर उसके परिवार की महिलाएं और अन्य रिश्तेदार गांव के चामुंडा मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। पुजारी पक्ष के अनुसार दूल्हा शंकर और फोटाग्राफर राजन बिना जूता उतारे मंदिर में मूर्ति के पास चले गए।

पुजारी कुशल बाबा और उनके पिता भारत सिह ने जूता पहन का मंदिर में घुसने पर टोका तो दोनों भड़क गए। आरोप है कि दूल्हे ने खुद सरिया उठाकर भारत सिंह के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गए। उसी दौरान एक महिला पुजारी को धमकी देते हुए वहां से तेजी से घर की ओर गई कि अभी तुझे देखती हूं। थोड़ी देर में ही दूल्हे के परिजन और रिश्तेदार मंदिर पर पहुंचे और पुजारी के परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और सरिया चला। आरोप है कि चाकू से भी हमला किया गया। मारपीट में पुजारी कुशल बाबा के पक्ष से उनके साथ ही मां जावित्री देवी, पिता भारत सिंह, चाचा नरेश और जगवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुल्हे के पक्ष से दूल्हा शंकर के लदावली निवासी बहनोई कपिल का भाई अमन, रिश्तेदार सतीश समेत तीन लोग चोटिल हुए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब मारपीट करने वाले वहां से हटे। बाद में दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंच कर एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि मारपीट में जो भी लोग घायल या चोटिल हुए हैं उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुजारी की तहरीर पर दूल्हा और उसके परिजनों व रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। शादी का दिन होने के कारण दूल्हा और उसके परिजनों व रिश्तेदारों को चेतावनी देकर भेज दिया गया है। मेडिकल और जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।