Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut SSP Vipin Tada takes big action seven police personnel including outpost in charge suspended cow slaughter case

एसएसपी विपिन ताडा का बड़ा ऐक्शन, गोकशी मामले में चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड

  • मेरठ में गोकशी मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने दौराला थाना क्षेत्र के सकौती चौकी इंचार्ज अजीत कुमार, दरोगा वरुण कुमार, सचिन बाबू, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, सद्दाम ,राहुल कुमार और प्रताप कुमार को शनिवार देर रात सस्पेंड कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठSun, 5 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में गोकशी मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने दौराला थाना क्षेत्र के सकौती चौकी इंचार्ज अजीत कुमार, दरोगा वरुण कुमार, सचिन बाबू, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, सद्दाम ,राहुल कुमार और प्रताप कुमार को शनिवार देर रात सस्पेंड कर दिया। गोकशी में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की है, विभागीय जांच का बैठाई गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी खलबली मची है।

शनिवार को रुहासा के जंगल में बडकली मार्ग पर खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबवाया। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। रुहासा निवासी किसान बिजेंदर शनिवार सुबह खेत पर काम करने गया था। खेत में गोवंश के अवशेष दिखाई दिए। उसने पुलिस को जानकारी दी। खेत में गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

ये भी पढ़ें:पुलिस की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, 3 सस्पेंड

इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ने गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खुदवाते हुए दबवाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम पुलिस पहुंचे और जानकारी लेते थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की दो टीमोंको गोकशों की तलाश में लगाया गया है। इसी जंगल में चार जुलाई 2023 को भी गोकशों ने गोकशी को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीन गोकशों को जेल भेज दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें