Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़India country Sanatanis mosques were built by demolishing temples Pramod Krishnam said amidst Sambhal controversy

हिन्दुस्तान सनातनियों का देश, मंदिरों को तोड़कर बनाई गईं मस्जिदें, संभल विवाद के बीच बोले प्रमोद कृष्णम

  • कल्कि धाम ऐचोड़ा कंबोह में शनिवार को संभल और सनातन विषय पर चिंतन-मंथन और मनन कार्यक्रम में संत महात्माओं ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के 60वां जन्मोत्सव पर सनातन विषय पर चिंतन-मनन और मंथन किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभल/काफूरपुरSat, 4 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

कल्कि धाम ऐचोड़ा कंबोह में शनिवार को संभल और सनातन विषय पर चिंतन-मंथन और मनन कार्यक्रम में संत महात्माओं ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के 60वां जन्मोत्सव पर सनातन विषय पर चिंतन-मनन और मंथन किया। सभी संत महात्माओं ने सनातन धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। संभल विवाद के बीच आचाय प्रमोद कृष्णम ने कहा, हमारे सनातन धर्म को किस तरह से कुचला गया था। आज सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। भारत न औवैसी का है और न बाबर व तैमूर का। हिंदुस्तान एक सनातन धर्म का देश है। यहां पहले मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गईं।

मौजूदा सरकार अब ऐसे मंदिरों की पहचान कर पुनर्जीवित कर रही है। इससे पहले विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों ने आचार्य प्रमोद कृष्ण की लंबी आयु ,देश में सुख, शांति और समृद्धि तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए आहुतियां दीं। प्रमोद कृष्ण ने श्री कल्कि भगवान के अवतार की बात कहते हुए बताया कि श्री कल्कि भगवान संभल जिले की धरती पर जन्म लेकर सनातन धर्म की रक्षा करेंगे। जिनके आगमन के लिए श्री कल्कि भगवान के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह दुनिया का ऐसा भव्य मंदिर होगा, जो भगवान के अवतार होने से पहले बन रहा है। देश के जाने-माने एवं संविधान विद्वान एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी त्यागी ने कहा है कि हिंदू सनातनी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए और देश में समान आचार संहिता लागू होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:जहां हिन्दू कभी नहीं जा सके वहां बन रही पुलिस चौकी, संभल को लेकर बोले सीएम योगी

रामदास तन्दावन ने कहा कि जो लोग पहले डरकर या मृत्यु के भय से हिंदुत्व से अलग हो गए थे, उन्हें पुनः हिंदुत्व धर्म में वापस आना चाहिए। क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ ने कहा है कि संभल के सभी 68 तीर्थ को खोज कर उन्हें पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। स्वामी संपूर्णानंद महाराज ने कहा है कि भारत के संविधान की विभिन्न अनुच्छेदों से यह साबित होता है कि संविधान की मूल भावनाओं मैं सनातन की अवधारणाओं को पुष्ट किया गया है। आचार्य प्रमोद कृष्ण ने बताया कि यहां मंदिर के निर्माण के साथ-साथ कल्कि धाम में गुरुकुल विद्यालय, मेडिकल कॉलेज आदि का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र का विकास किया जा सके।

ये भी पढ़ें:संभल में पुलिस चौकी वाली जमीन वक्फ की बताने पर FIR, ओवैसी ने किया था दावा

ओवेसी में जिन्ना, तो कभी आ जाती है बाबर की रूह : आचार्य

ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में शनिवार को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल और सनातन विषय पर आयोजित चिंतन- मनन और मंथन कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल मंदिर था, तभी तो मंदिर निकल रहे हैं। इतिहास बताता है मन्दिर तोड़े गए हैं। पुराणों में लिखा है की जहां 68 तीर्थ हैं, वहां भगवान का अन्तिम अवतार होगा। 24 कोस की परिधि में होगा। वक्फ बोर्ड पर बोले, कि भारत की भूमि भारत की है, न बाबर की, न औरंगजेब की। भारत की भूमि पर भारत का अधिकार है।

ये भी पढ़ें:अनाप-शनाप बयानबाजी न करें, योगी से मिलने पहुंचे मंत्री आशीष पटेल को मिली नसीहत

रही बोर्ड की बात तो कुछ उतर गए और कुछ उतर जाएंगे। असदउद्दीन औवेसी के अन्दर कभी जिन्ना की आत्मा आ जाती हैं, तो कभी बाबर की रूह आ जाती है। वह हिंदुस्तान की बात करें, तालिबान और अफगानिस्तान की बात न करें। भारत में जो भी कानून आता है, सभी धर्मों को मानना चाहिए। सनातन धर्म की उत्पत्ति इस धरती पर हुई है, सभी धर्मों का सम्मान है, सभी धर्म समान नहीं हैं। सभी विपक्षी नेताओं से में निवेदन करना चाहता हूं कि भारत माता की जय बोलना शुरू कर दें। बंदे मातरम गाना शुरू कर दें। वेदों को नमन करना शुरू कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें