Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PDA will not be divided like Lok Sabha elections SP MP Dharmendra Yadav said on the slogan of batenge to katenge

लोकसभा चुनाव की तरह PDA नहीं बंटेगा, 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर बोले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 'पीडीए' लोकसभा चुनाव की तरह एकजुट रहेगा और बंटने वाला नहीं है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 Oct 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान के लिए उन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) लोकसभा चुनाव की तरह एकजुट रहेगा, बंटने वाला नहीं है। धर्मेंद्र सोमवार शाम यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री भूल गए हैं कि पीडीए के लोगों को उनकी सरकार और केंद्र ने नजरअंदाज किया, लेकिन वे एकजुट हैं और उनके भाषणों के बावजूद बंटने वाले नहीं हैं।

सपा सांसद ने कहा कि पीडीए के लोग अखिलेश यादव के साथ एकजुट हैं और जब (उपचुनाव) चुनाव के नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों ने क्या फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा देते हुए उनकी एकजुटता पर जोर दिया था।

सपा नेता शिवपाल यादव का यह बयान कि जो लोग 'बंटेगे तो कटेंगे' जैसा बयान देंगे वो पिटेंगे, के संदर्भ में धर्मेन्द्र ने कहा कि यह तो स्पष्ट है कि चाचा (शिवपाल) उन लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं जो नफरत फैला रहे हैं और पीडीए को नजरअंदाज कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 सितंबर को अपनी 'बटेंगे तो कटेंगे' टिप्पणी दोहराते हुए कहा था कि यह फूट ही थी जिसके कारण अयोध्या में आक्रमणकारियों ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया।

मिर्जापुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए और लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा था, हम बंटे थे, तो कटे थे।

योगी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को मथुरा में कहा, ''यह सही ही है कि यदि हम (हिन्दू समाज) जाति, भाषा या प्रांत के भेद से बटेंगे, तो निश्चित रूप से कटेंगे, इसीलिए हिन्दू समाज में एकता आवश्यक है।'' होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' हो सकता है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें