Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PCS 2024 Pre: Exam can be held for two days on 26-27 October, Commission started preparations

पीसीएस 2024 प्री: 26-27 अक्तूबर को दो दिन हो सकती है परीक्षा, आयोग ने शुरू की तैयारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2024 प्री परीक्षा 26-27 अक्तूबर को दो दिन करा सकता है। आयोग दो पालियों (09:30 से 11:30 बजे तक व 2:30 से 4:30 बजे तक) कराने पर विचार कर रहा है। इसके लिए आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाविद्यालयों से भी सहमति लेने की कोशिश हो रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 02:29 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2024) प्रारंभिक परीक्षा दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को कराई जा सकती है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को 27 अक्तूबर को परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सहमति उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई, लेकिन अब तक आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए अपेक्षित संख्या में केंद्रों की सहमति नहीं मिल सकी है।

इसके चलते आयोग यह परीक्षा अब दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को दो पालियों (09:30 से 11:30 बजे तक व 2:30 से 4:30 बजे तक) कराने पर विचार कर रहा है। सचिव ने 13 सितंबर को सभी डीएम को भेजे पत्र में जिन विद्यालयों की सहमति 27 अक्तूबर के लिए उपलब्ध कराई गई है उन्हीं विद्यालयों की सहमति 26 अक्तूबर के लिए भी अनिवार्य रूप से 18 सितंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।

हालांकि आयोग की कोशिश है कि 27 अक्तूबर को एक दिन में ही परीक्षा संपन्न करा ली जाए। इसके लिए महाविद्यालयों से भी सहमति लेने की कोशिश हो रही है। पहले प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन आरओ/एआरओ पेपर लीक के कारण आयोग ने तीन जून को संशोधित कैलेंडर जारी करते हुए 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें