यूपी में बिजली बिल भरना हुआ अब और आसान, घर बैठे एप से कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान
यूपी में बिजली बिल भरना अब और आसान हो गया है। घर बैठे एप से ऑनलाइन भुगतान अब जिले और कनेक्शन नंबर से किया जा सकेगा। इसके लिए अब डिस्कॉम यानी बिजली कंपनी का चुनाव नहीं करना होगा।

यूपी में बिजली बिल भरना अब ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करना अब आसान होगा। इसकी प्रक्रिया को और सरल किया गया है। विभिन्न ऐप के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान में अब संबंधित विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) का चयन नहीं करना होगा। सिर्फ जिले और कनेक्शन नंबर के जरिए ही ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। इससे उपभोक्ता गलती से कहीं और भुगतान के कारण होने वाली असुविधा से बच सकेंगे।
पावर कॉरपोरेशन में बिजली बिल का भुगतान भीम ऐप, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम तथा अमेजॉन पे इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। बिल का भुगतान करने के लिए अब उपभोक्ता को डिस्कॉम के स्थान पर यूपीपीसीएल तथा अपने जिले के नाम का चयन करना होगा। उसके पश्चात उपभोक्ता खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) अंकित करना पड़ेगा। अभी तक डिस्कॉम का उल्लेख करना पड़ता था। गलती से गलत डिस्कॉम भर देने पर उपभोक्ताओं को परेशानी होती थी।
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए यूपीपीसीएल द्वारा यह संशोधन कर दिया गया है। पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पूर्व से ही यह व्यवस्था लागू है। वर्तमान में पुरानी तथा नई व्यवस्था भुगतान वाले सभी मोबाइल एप पर उपलब्ध है ताकि उपभोक्ता नई व्यवस्था को आसानी से अपना सकें। अगले माह से यह नई व्यवस्था ही उपलब्ध रहेगी।