Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pac jawan posted at cm s residence died after being hit by a train body found on railway track in bareilly

सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

  • सिपाही का नाम अंकुर और उम्र 47 वर्ष थी। वह PAC की 47 वीं बटालियन गाजियाबाद में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी लखनऊ में सीएम आवास पर लगी थी। देर रात वह किसी ट्रेन से लखनऊ से दिल्‍ली की ओर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जवान चलती ट्रेन से गिर गया। उसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

PAC jawan was found dead on the railway track: लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान का शव बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला है। एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने मीरगंज में रविवार सुबह 6:30 बजे ट्रैक के बीच में शव पड़े होने की सूचना दी। जवान के ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि देर रात किसी वक्‍त जवान ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएसी जवान के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही का नाम अंकुर और उम्र 47 वर्ष थी। वह पीएसी की 47 वीं बटालियन गाजियाबाद में तैनात थे। पिछले कुछ समय से उनकी ड्यूटी लखनऊ में सीएम आवास पर लगी थी। देर रात वह किसी ट्रेन से लखनऊ से दिल्‍ली की ओर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जवान चलती ट्रेन से गिर गया। यह घटना बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर हुई है।

ये भी पढ़ें:चूहे चूस गए 4 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का गन्‍ना, रही-सही कसर बारिश ने की पूरी

होली पर छुट्टी लेकर जा रहा था घर

मुख्‍यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान अंकुर होली पर छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। अंकुर मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के मनौरा का रहने वाला था। शव के पास मिले आईकार्ड और मोबाइल से जवान की पहचान पीएसी जवान अंकुर के रूप मे हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ और फोरंसिक टीम ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, मारपीट में दूल्‍हे के भाई की मौत

इस दौरान उन्‍होंने साक्ष्‍य भी जुटाए। पुलिस ने पीएसी जवान अंकुर के परिवारीजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।