Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Our ideal is not Babar Akbar but Khwaja Garib Nawaz Maulana Shahabuddin reply to CM Yogi

हमारे आदर्श बाबर अकबर नहीं, ख्वाजा गरीब नवाज, मौलाना शहाबुद्दीन का सीएम योगी को जवाब

मौलाना शहाबुद्दीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श बाबर-अकबर नहीं बल्कि ख्वाजा गरीब नवाज और आला हजरत हैं। मौजूदा हालात में कौम के उलेमा और परिवार के लोगों को चिंतन करने की जरूरत है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताTue, 17 Dec 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श बाबर-अकबर नहीं बल्कि ख्वाजा गरीब नवाज और आला हजरत हैं। मौजूदा हालात में कौम के उलेमा और परिवार के लोगों को चिंतन करने की जरूरत है। कौन सी ऐसी परिस्थितियां आ गई है कि मुख्यमंत्री ये कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम बहुल इलाके या धार्मिक स्थल के सामने से दूसरे धर्म की शोभा यात्रा क्यूं नहीं निकल सकती है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि कुछ लोग बादशाह रहे बाबर और अकबर का नाम लेकर कौम को इनकी औलाद कहकर बुलाते हैं। उन लोगों को बताना चहता हूं कि हमारी कौम बाबर व अकबर का पैरोकार नहीं है और न ही इन मुस्लिम बादशाहों को अपना धर्म गुरु या रहनुमा मानता है। मुसलमानों के आइडल ख्वाजा गरीब नवाज और आला हजरत है। बोले- अगर किसी नौजवान से कोई गलती हो गई तो उस गलती को पूरी कौम पर थोप दिया जाता है, जबकि इस तरह की गलतियां हर समुदाय में रहने वाले किसी न किसी व्यक्ति से हो जाती है।

ये भी पढ़ें:दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से गिराया, बारातियों के साथ मारपीट भी की

हर धर्म के जुलूस निकलते रहे हैं और आगे भी निकलेंगे

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत में सदियों से सभी धर्मों के लोग अमन व शांति के साथ रहते आए हैं। हर धर्म के जुलूस निकलते रहे हैं और भाविष्य में भी निकलते रहेंगे। दोनों समुदाय का आपस में अटूट रिश्ता है जो सदियों से चला आ रहा है। कुछ भारत विरोधी विदेशी ताकतें देश को कमजोर करना चाहती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें