Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़goons threw the Dalit constable groom off the horse and beat up the baraatis

दलित सिपाही की शादी में बवाल, दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से गिराया, बारातियों के साथ की मारपीट

बुलंदशहर में दबंगों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव किया और दुल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया। साथ ही बारातियों के साथ मारपीट कर बैंड बाजों वालों को भगा दिया। अब पुलिस ने इस मामले में पांच को गिरफ्तार किया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहर, वार्ताSun, 15 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बुलंदशहर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव किया और दुल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया। उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस एक्टिव हो गई और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला क्षेत्र में सुर्खियो में बना हुआ है।

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र दलित समाज की बारात में कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतार कर दुल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की तथा बैंड बाजे वालों को भी भगा दिया। दुल्हा व दुल्हन यूपी पुलिस में तैनात है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल अंबुज का विवाह जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के टिटोरा गांव में स्वाति नामक महिला आरक्षी के साथ तय हुआ था। पिछली 11 दिसंबर को अंबुज के परिजन बैंड बाजे के साथ बारात लेकर वधू पक्ष के घर जा रहे थे कि तभी गांव के कुछ दबंग युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया तथा दूल्हे को घोड़े से नीचे उतरकर गिरा दिया। दबंग युवकों ने बारात में चल रहे बैंड बाजे वह डीजे को भी तोड़फोड़ की। इस दौरान बारात में अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:वर्दीधारी चोरों ने दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट, जाते-जाते भेड़ व बकरी भी ले गए

दूल्हे के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अंबुज के पिता नंदराम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी गांव के लोगों ने दलित समाज कई बारात में घुडचड़ी के दौरान मारपीट की घटना कारित की थी। नंदराम सिंह बीएसएफ में तैनात है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन हुड़दंगियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद दंपति की शादी पूरे विधिविधान से संपन्न हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें