Violent Clash Over Wall Dispute in Jagammanpur Injures Six from One Family दीवार विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsViolent Clash Over Wall Dispute in Jagammanpur Injures Six from One Family

दीवार विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

Orai News - रामपुरा के ग्राम जगम्मनपुर में दीवार के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पहले विवाद का समझौता कराया था, लेकिन इसके बाद दूसरे पक्ष ने दीवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
दीवार विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

रामपुरा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर में दीवार के विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए जिनको डायल 112 थाना रामपुरा लेकर आई और इलाज के लिए भेजा। शुक्रवार को ही इसी विवाद का पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था। शनिवार को थाना रामपुरा पर जगम्मनपुर निवासी मलखान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घर की दीवार को लेकर गाँव के ही कुछ लोगों से शुक्रवार को विवाद हो गया था। जिसमे थाने पर शिकायत की गई थी। जिसमे पुलिस द्वारा दिनों पक्षों में समझौता कराकर घर भेज दिया।

जिसके बाद गाँव के ही शानू , कुलदीप , मोहन, रमेश, पिंकू, दिलीप, मोहन आदि लोगों ने घर की दीवार गिरा दी। उक्त लोगों को रोकने पर सभी ने मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों पिता फूलसिंह, माता मुन्नी देवी, भाई वीरसिंह, भाई मोती व पुत्री नेहा के साथ मारपीट कर दी जिसमे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित द्वारा डायल 112 पर फोन कर पुलिस सहायता बुलाई गई। डायल 112 द्वारा पीड़ितों को रामपुरा थाने लाया गया। जहाँ पीड़ित द्वारा अपनी बात बतानी चाही तो थाने पर यह कहकर वापस भेज दिया गया कि 10 बजे के बाद आना तब तुम्हारी बात सुनी जायेगी। पहले जाकर अपनी मरहम पट्टी कराओ। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही हैं। पीड़ित के परिवार के सदस्य बुरी तरह घायल हो गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।