Urai City Launches Massive Anti-Encroachment Drive Scheduled from May 19-28 शहर में नौ दिनों तक चलेगा अभियान, गजरेगी जेसीबी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUrai City Launches Massive Anti-Encroachment Drive Scheduled from May 19-28

शहर में नौ दिनों तक चलेगा अभियान, गजरेगी जेसीबी

Orai News - कल से होगा शुभारंभ, पालिका ने बनाई कार्ययोजना सुरक्षा बल के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया पत्र उरई। संवाददाता लंबे इंतजार के बाद अब शहर में युद्धस्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
शहर में नौ दिनों तक चलेगा अभियान, गजरेगी जेसीबी

उरई। संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद अब शहर में युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। ईओ रामअचल कुरील के निर्देश पर कर विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। नौ दिनों तक निरंतर रुप से चलने वाले अभियान में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। अभियान के लिए सुरक्षा बल की मांग पत्र लिखकर की गई है। बड़े क्षेत्रफल में बसे उरई शहर में मेन बाजारों में लगभग हर जगह अतिक्रमण है। शहर के भीतर वाले इलाकों के साथ चाक चौराहों पर सबसे ज्यादा हालत खराब है। इन सभी जगहों पर अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है।

कर अधीक्षक गनेश प्रसाद ने बताया कि 19 से लेकर 28मई तक निरंतर रुप से अलग अलग दिनो में अभियान चलाया जाएगा। पालिका की तरफ से पुलिस विभाग को अभियान के दौरान पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र लिखा गया है। पालिका ने जो कार्ययोजना बनाई हैं, उसमें 19को अंबेडकर चौराहे से मंशापूर्ण मंदिर होते हुए सरदार पटेल चौराहा, 20 को सरदार पटेल चाक से कालपी रोड तक, 21को भगत सिंह चौराहे से घंटाघर, 22 को पीली कोठी से झांसी रोड चुंगी तक, 23 को चुर्खी बाईपास से विकास प्राधिकरण तक, 24 को घंटाघर चौराहे से मौनी मंदिर होते हुए राठ रोड, 26 को कोंच बस स्टैंड से मधुवन बिला तक, 27को भगत सिंह चौराहे से हाथी मंदिर होते हुए वन विभाग तक, 28को टॉउन हाल से स्टेशन रोड होते हुए पुल के नीचे से मौनी बाबा मंदिर तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।