Tragic Accident Claims Life of Young Man in Kalpi While Attending Wedding तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident Claims Life of Young Man in Kalpi While Attending Wedding

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Orai News - कालपी के धमना गांव के बीरू यादव, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, एक ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कालपी, संवाददाता। जोल्हूपुर-हमीरपुर मार्ग पर हादसे का शिकार हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपने गांव धमना से कदौरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धमना निवासी बीरू यादव 30 वर्ष शुक्रवार की देर शाम बाइक से कदौरा स्थित एक गेस्ट हाऊस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था लेकिन कदौरा थाना क्षेत्र स्थित बबीना गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इसी दौरान वह घटनास्थल से गुजर रहे सपा नेता तथा धमना गांव निवासी अजीत यादव ने घायल को उठाकर सीएचसी कदौरा भेजा था लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे रेफर कर दिया था।

परिजन उसे उचित इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कालेज ले गए थे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। गांव वालों की माने तो मृतक युवक तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था और घर की पूरी जिम्मेदारी निभाता था तथा उसके दोनो भाई एवं पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं जिन्हे घटना की सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।