जूनियर शिक्षक अब टैबलेट से भेजेंगे बच्चों की उपस्थिति
Orai News - उरई के जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों को अब प्रेरणा पोर्टल और बच्चों की उपस्थिति, डीबीटी, इको क्लब की गतिविधियां ऑनलाइन भेजने के लिए टैबलेट मिल गए हैं। बीआरसी मड़ोरा में बीईओ ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने...

उरई, संवाददाता। जूनियर विद्यालय के शिक्षक अब प्रेरणा पोर्टल और बच्चों की अटेंडेंस, डीबीटी, इको क्लब की गतिविधियां जैसे कार्य टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन भेजेंगे। इसके लिए डकोर ब्लॉक के शिक्षकों को बीआरसी मड़ोरा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टैबलेट का वितरण किया। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही टैबलेट वितरण किए गए थे जबकि जूनियर स्कूलों के शिक्षक अपने मोबाइल से ही बच्चों को पढ़ा रहे थे। अब शासन से जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी टैबलेट भेज दिए गए हैं। गुरुवार को बीआरसी मड़ोरा में बीईओ डकोर ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने ब्लॉक डकोर के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया।
टैबलेट मिलने के बाद अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को प्रेरणा पोर्टल की सभी गतिविधियों और बच्चों की उपस्थिति, डीबीटी का व्योरा, समर्थ पोर्टल और ईको क्लब की गतिविधियों को विभाग से मिले टेबलेट द्वारा ऑनलाइन भेजेंगे। एबीएसए ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बताया कि टैबलेट वितरण के बाद अब सभी शिक्षक पोर्टल और बच्चों की उपस्थिति आदि का समस्त डाटा अपने टेबलेट से भेजेंगे। शासन से आए टैबलेट के साथ शिक्षकों को डाटा के साथ सिम भी उपलब्ध करा दी गई है। इस दौरान कस्तूरबा की वार्डन महिमा, शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव, अरुणा सक्सेना, कुलदीप गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनमोहन तिवारी, सईद अहमद, राघवेंद्र दीक्षित, संदीप स्वर्णकार समेत जूनियर विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।