Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईGrand Celebration of Prophet Muhammad s Birthday with Unity and Love

आका की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा ...

मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अंजुमन फिदायाने रसूल द्वारा जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने जुलूस में भाग लिया और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे ने पुष्प वर्षा की। आयोजकों ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 16 Sep 2024 05:30 PM
share Share

मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अंजुमन फिदायाने रसूल के ज़ेरे एहतमाम में क़ादरी चौराहा बज़रिया से सदर जुलूस-ए-मुहम्मदी शाही इमाम फ़िरोज़ रहमानी ने हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया। जुलूस-ए-मुहम्मदी में हज़ारों अकीदतमंदों ने मुहम्मद साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे। जुलूसे मुहम्मदी रास्तों पर जगह-जगह हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की। स्टाल लगा कर चाय शर्बत और मिष्ठान खिलाकर जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया और गले मिलकर मुबारकबाद दी। जुलूस को कमांड करने के लिए राज़ीउर्रह्मान कुंकु, इसरार खान, शफीकुर्रहमान कशफी, रिहान सिद्दीकी, हाजी शफीक, नबीउद्दीन,रज्जाक कामरेड, शम्मी शेरा, नुरमुहम्मद मंसूरी, राजू मंसूरी, साजिद, इबादत अली शानू जुलूस को आगे बढा रहे थे। छुट्टन चाट वालों की गली से होता हुआ जुलूस भगत सिंह चौराहे पर पहुचा। इसी दौरान सयोजक जुलूसे मुहम्मदी सदर इमाम जमील अहमद कादरी, शाही इमाम फिरोज अली रहमानी, क़ारी शम्सुल कमर ने कहा बताया कि मुहम्मद साहब ने पूरी दुनियां को प्यार मुहब्ब्त का जो सन्देश दिया है। हम सबको मिलकर उस पर चलना चाहिए और अपने वतन से मोहब्बत की हिदायत भी हमें पैग़म्बरे इस्लाम ने दी। हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हाफिज़ जब्बार,शहर क़ाज़ी शकील बेग हाफिज़ यूसुफ साहब ने फरमाया की प्यारे आक़ा मुहम्मद साहब ने फरमाया की हमारा मुल्क हिंदुस्तान वह जगह है जहां से मुहब्ब्त की खुशबू आती है। हम सबको ऐसे ही मिलजुल कर अम्न ओ मुहब्ब्त का पैगाम देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें