डिप्टी सीएम के आदेश पर सपा नेता समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एक करोड़ हड़पने समेत रंगदारी मांगने का आरोप
- उपमुख्यमंत्री के आदेश पर करोडों की जमीन को लेकर सपा नेता हरीश लाखा समेत चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें एक करोड़ हड़पने, बंधक बनाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर करोड़ों की जमीन को लेकर सपा नेता हरीश लाखा समेत चार नामजद व अज्ञात पर कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक करोड़ रुपये हड़पने, बंधक बनाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर सीओ फरीदपुर को मामले की जांच सौंपी गई है।
यह रिपोर्ट मोहनपुर नकटिया निवासी राजकुमार ने विजया,चिन्मय, सपा नेता हरीश लाखा,चंद्रेश सैनी और अज्ञात पर लिखाई है। उन्होंने जून 2024 में चिन्मय के जरिए 11.59 करोड़ रुपये में रजपुरी नवादा स्थित उनकी सास विजया की 3.86 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया। एडवांस में उन्होंने एक करोड़ रुपये दिए। लेकिन कई बार कहने पर भी जमीन का बैनामा नहीं कराया गया। आरोप है कि 17 अक्टूबर 2024 की शाम चिन्मय हथियारबंद साथियों के साथ 100 फुटा रोड स्थित उनके रिश्तेदार अमर सिंह के ऑफिस में घुस आया। करीब डेढ़ घंटे तक अमर सिंह को बंधक बनाए रखा और कहा कि अब वह जमीन सपा नेता हरीश लाखा को बेच रहा है, अगर उन्हें जमीन चाहिए तो पांच करोड़ रुपये और देने होंगे।
वह कोर्ट से स्टे ले आए लेकिन मार्च 2025 में हथियारबंद दबंग जमीन कब्जाने पहुंच गए। वे लोग मौके पर गए तो दबंगों ने फोन पर हरीश लाखा से फोन पर बात कराई तो वह धमकाने लगे और अमर सिंह का गला घोंटने की कोशिश की। छह मार्च 2025 को हरीश लाखा ने कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भूमि स्वामी विजया से फर्जी इकरारनामा करा लिया। इस पर उन्होंने डिप्टी सीएम से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरे पक्ष की शिकायत पर सीओ कर रहे जांच
इसी मामले में दूसरे पक्ष की भूमि स्वामी बागपत में इन्द्रप्रस्थ स्टेट फेस-2 की रहने वाली विजया चौधरी ने एसएसपी से शिकायत की है, जिस पर सीओ फरीदपुर को जांच सौंपी गई है। विजया का कहना है कि रजपुरी नवादा की उनकी जमीन का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में हुआ और एक लाख रुपये एडवांस मिले। मगर खरीदों ने बाकी रकम नहीं देने की बात कही और एडवांस रकम वापस मांगी, जो लौटा दी गई। इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है। इसके बावजूद राजकुमार ने एकतरफा स्टे लेकर जमीन की बिक्री रुकवा दी। वह अपने खेत पर गेहूं की कटाई करने पहुंचीं तो राजकुमार व उनके साथियों ने रोक दिया और 50 लाख की रंगदारी मांगी। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि जांच की जा रही है। एक-दो दिन में रिपोर्ट एसएसपी महोदय को सौंप दी जाएगी।