Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparations were being made to offer friday prayers on the land of the disputed madrasa officers reached to the spot fo

विवादित मदरसे की जमीन पर जुमे की नमाज पढ़ने की थी तैयारी, भागे-भागे पहुंचे अफसर; फोर्स तैनात

  • अधिकारियों ने मदरसे के मौलवी सहित वहां मौजूद अन्य लोगों से बात की। उन्‍हें समझाने की कोशिश की। वहां नमाज अदा करने के लिए अन्‍य लोग भी जुटने लगे थे।। अधिकारियों ने सभी को स्‍पष्‍ट कर दिया और जब तक मामला न्‍यायालय में तब तक विवादित जमीन पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
विवादित मदरसे की जमीन पर जुमे की नमाज पढ़ने की थी तैयारी, भागे-भागे पहुंचे अफसर; फोर्स तैनात

होली और जुमा एक ही दिन पड़ने से यूपी पुलिस शुक्रवार को पूरे दिन अलर्ट मोड पर रही। त्‍योहार से शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती। इस दौरान यूपी के बस्‍ती जिले में एक विवादित मदरसे की जमीन पर कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की तैयारी कर ली। कुछ लोग इसका विरोध भी करने लगे। इससे माहौल तनावपूर्ण हो सकता था। सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन‍ तुरंत ऐक्‍शन मोड में आ गया। अफसर भागे-भागे मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने नमाज के लिए जुट रहे लोगों को स्‍पष्‍ट कर दिया कि जब तक मामला अदालत में चल रहा है तब तक विवादित जगह पर कोई कुछ नहीं करता। वहां नमाज नहीं पढ़ी जा सकती।

मामला बस्‍ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के तेलियाडीह कस्बे का है। यहां एक मदरसे और मस्जिद की जगह विवादित है। एक पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को इस जमीन पर जुमे की नमाज पढ़ने की तैयारी कर ली। होली के दिन जुमे को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट मोड पर था। विवादित जमीन पर जुमे की नमाज पढ़े जाने की तैयारी की सूचना पर कुछ स्‍थानीय लोगों ने विरोध दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:यूपी में होली के दौरान चौराहे पर 2 पक्षों की भिड़ंत, जमकर चटकीं लाठियां; कई घायल

इसकी सूचना पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। कुछ ही देरी में कप्तानगंज पुलिस के अलावा एसडीएम हरैया, सीओ कलवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कप्तानगंज मौके पर जा पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मदरसे के मौलवी सहित वहां मौजूद अन्य लोगों से बात की। उन्‍हें समझाने की कोशिश की। तब तक वहां नमाज अदा करने के लिए अन्‍य लोग भी जुटने लगे थे।। अधिकारियों ने सभी को स्‍पष्‍ट कर दिया और जब तक मामला न्‍यायालय में तब तक विवादित जमीन पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। उन्‍होंने जुमे की नमाज के लिए जुट रहे लोगों को वापस जाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रखा, पति ने किया रेप; दंपती पर इनाम

अधिकारियों के सख्‍त रुख और उनके आदेश के बाद लोग दूसरी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चले गए। इसके बाद भी एहतियातन वहां पुलिस फोर्स तैनात रही। डीएम रवीश कुमार और एसपी अभिनंदन ने भी मामले की जानकारी ली। एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों को तलब कर मामले की जानकारी ली जाएगी। तब तक मौके पर यथास्थिति बनी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।