Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now name of this district of UP will change BJP MLC s demand in vidhan parishad Keshav Prasad s support

यूपी के अब इस जिले का बदलेगा नाम? बीजेपी MLC की विप में मांग, केशव प्रसाद का मिला साथ

इलाहाबादा, फैजाबाद, मुगलसराय का नाम बदलने के बाद यूपी के एक और जिले का नाम बदल सकता है। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उठाई है। बेनीवाल को केशव प्रसाद का साथ भी मिल गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के अब इस जिले का बदलेगा नाम? बीजेपी MLC की विप में मांग, केशव प्रसाद का मिला साथ

यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल के कई जिलों का नाम बदल चुकी है। अब पश्चिमी यूपी के एक जिले का नाम बदल सकता है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल नगर करने के बाद अब मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने की है। बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग की है। बेनीवाल की मांग का समर्थन प्रदेश सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भी कर दी है।

विधान परिषद में भाजपा एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने महाभारतकालीन शुकतीर्थ एवं धार्मिक धरोहरों का हवाला देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद का नाम मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से होना उचित नहीं है। हमारी परम्पराओं के प्रति सम्मान हेतु हमारी भूमि/नगरों के नाम भी सभ्यता/परंपरा के अनुरूप हों। विधान परिषद अध्यक्ष के माध्यम से उन्होंने कहा कि महाभारतकाल से जुड़े जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग करता हूं। यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है।

ये भी पढ़ें:हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश

कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़ें हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। ऐसे में इस पवित्र स्थान का एक मुगल शासक मुजजफ्फर अली के नाम से जाना उचित नहीं होगा? यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है। लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा। यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा।

ये भी पढ़ें:उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल, औरंगजेब विवाद में अबू आजमी के पक्ष में आए अखिलेश

बेनीवाल की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी मुद्दे को लेकर चर्चा की जा सकती है और जनता की भावनाओं के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मुहिम काफी समय से चल रही है। कई संगठन मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यक्रमों और कामकाज में मुजफ्फरनगर की जगह लक्ष्मीनगर का ही उपयोग करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें