Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav openly stood in favor of Abu Azmi in Aurangzeb controversy His fearless generosity is unmatched

उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल, औरंगजेब विवाद में अबू आजमी के पक्ष में खुलकर खड़े हुए अखिलेश यादव

औरंगजेब पर बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर आए अबू आजमी के पक्ष में सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुलकर खड़े हो गए हैं। अखिलेश ने अबू आजमी के विधानसभा से निलंबन को भी गलत बताते हुए कहा कि उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल, औरंगजेब विवाद में अबू आजमी के पक्ष में खुलकर खड़े हुए अखिलेश यादव

औरंगजेब की तारीफ को लेकर महाराष्ट्र और यूपी की योगी सरकार के निशाने पर आए महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के पक्ष में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव खुलकर खड़े हो गए हैं। अखिलेश यादव ने अबू आजमी की तारीफ भी की है और विधानसभा से निलंबन के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। अखिलेश ने कहा कि उनके विधायक या सांसद की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है और निलंबन से कोई सच की जुबान पर लगाम नहीं लगा सकता है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभव्यिक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि 'निलंबन' से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।

ये भी पढ़ें:तो बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर क्यों गए योगी, अंसल मामले पर अखिलेश का पलटवार

गौरतलब है कि औरंगजेब की तारीफ को लेकर आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधान परिषद में अबू आजमी को लेकर अखिलेश यादव पर हमला भी किया। योगी ने कहा कि सपा को आजमी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिये और उन्हे उत्तर प्रदेश लाना चाहिये ताकि उनका उपचार किया जा सके।

ये भी पढ़ें:अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार कर देंगे, औरंगजेब को लेकर सपा पर खूब गरजे योगी

योगी के इस बयान पर भी अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पलटवार किया है। बिना नाम लिए सीएम योगी को बीमार भी कह दिया है। अखिलेश ने लिखा कि जब आपन कुर्सी हिले तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुदए बीमार होए।

अबू आजमी का पक्ष लेने पर केशव मौर्य का अखिलेश पर हमला

अखिलेश यादव के अबू आजमी के पक्ष में खुलकर खड़ा होने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने हमला बोला है। केशव ने कहा कि अबू आज़मी ने क्रूरतम मुगल शासक औरंगज़ेब पर बयान देकर माफी मांग ली, लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमी के बयान का खुला समर्थन कर यह साबित कर दिया कि उनमें क्रूर मुग़ल शासकों की आत्मा समा गई है। सपा अब ‘समाजवादी’ नहीं, समाप्त वादी पार्टी बनने की ओर स्वयं अग्रसर हो गई है। कहा कि भारत के इतिहास का सबसे निकृष्ट और क्रूर शासक औरंगज़ेब की विचारधारा ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की असली विचारधारा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें