असली नोट को नकली बताकर कर अब ठगी, जालसाजों ने चूना लगाने का नया पैंतरा
आप ने नकली नोट देकर ठगी की कई घटनाएं सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन यहां मामला कुछ अलग है। असली नोट को नकली बताकर ठगी हो रही है। इस तरह से करोड़ों की ठगी की जा चुकी है।
आप ने नकली नोट देकर ठगी की कई घटनाएं सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन यहां मामला कुछ अलग है। असली नोट को नकली बताकर ठगी हो रही है। इस तरह से करोड़ों की ठगी की जा चुकी है। कोलकाता के व्यापारी से दो करोड़ रुपये ठगे गए तो वहीं एक आम आदमी से एक लाख रुपये। दोनों को पांच सौ रुपये के असली नोट यह कहकर दिए गए ये नकली हैं और ऐसे ही नोट उन्हें मिलेंगे। दो करोड़ वाले ने आठ करोड़ के चक्कर में फंस कर रुपये गंवाए तो वहीं दूसरे ने दो लाख रुपये के लालच में अपनी गाढ़ी कमाई दांव पर लगा दी। दोनों मामलों में आरोपित जब पकड़े गए तब इस तरह की ठगी सामने आई।
गोरखनाथ इलाके के रहने वाले खुशवंत नामक व्यक्ति की बेटी की कुछ दिन पहले हत्या हुई थी। उसकी अपनी सगी भाभी ने अपनी बेटी के साथ ही खुशवंत की बेटी की जान ले ली थी। खुशवंत इलाज में कर्जदार बन गया था। इस बीच उससे एक जालसाज ने सम्पर्क किया। कहा कि उसके पास असली की तरह दिखने वाले नकली नोट हैं। जालसाज ने उसे सैंपल के तौर पर पांच सौ रुपये का नोट दिया।
कहा इसे जहां चाहो वहां चलाकर चेक कर लो फिर रुपये लेकर आना जितना लेकर आओगे उसके दोगुने नोट दे दूंगा। पांच सौ रुपये का नोट असली था लिहाजा वह जहां भी गया वहां उसे कोई दिक्कत नहीं हुई। इसके बाद वह जाल में फंस गया और एक लाख रुपये लेकर दो लाख रुपये का नोट लेने पहुंचा और ठगी का शिकार हो गया।
आठ करोड़ के लालच में फंसा कोलकाता का व्यापारी
इससे पहले कोलकाता के व्यापारी से इसी तरह से दो करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। सहजनवा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी कोलकाता के व्यापारी चंद्रिका निषाद के पूर्व परिचित अमरजीत ने बताया कि वह नकली नोट का धंधा करता है। दो करोड़ रुपये के बदले चार गुना यानी आठ करोड़ रुपये के नकली नोट देने का लालच दिया। जाल में फंसाने के लिए अमरजीत ने असली पांच लाख रुपये, यह कहकर दिए कि ये नकली करेंसी है। इसे आप बाजार में चलाकर चेक कर सकते हैं।
व्यापारी ने नोट चलाई तो कहीं कोई परेशानी नहीं आई। इसके बाद व्यापारी ने 50 लाख रुपये दिए उसके बदले नकली करेंसी मांगी। बाकी डेढ़ करोड़ रुपये बाद में देने के लिए कहा। इस पर अमरजीत ने कहा कि आप डेढ़ करोड़ देंगे तो आपको आठ करोड़ नकली करेंसी तत्काल मिल जाएगी। रुपये लेकर व्यापारी को गोरखपुर बुलाया और उसके साथ ठगी हो गई।
पुलिस...पुलिस कहकर शोर मचाते हैं जालसाज
ठगी के इस नए स्कीम में दरअसल कोई नकली नोट नहीं होता। जहां पैसा देने की जगह तय की जाती है वहीं डिलिवरी के वक्त पुलिसवाले बन कर या फिर पुलिस का शोर मचाकर नकली नोट लेने आए व्यक्ति को डराकर जालसाज भगा देते और असली रुपये लेकर फरार हो जाते हैं। हालांकि, गोरखपुर में सामने आई दोनों घटनाओं के आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है।