नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात, जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
- मुलाकात के वक्त पत्नी नसीम सोलंकी को जीत की मुबारकबाद देते हुए इरफान सोलंकी रो पड़े। मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा कि लम्बे समय बाद आज मुलाकात हुई तो वह काफी भावुक हो गए थे। वह और बेटी भी मुलाकात के दौरान रो पड़ीं।
Naseem Solanki met husband Irfan Solanki: यूपी उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट से जीतीं समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ महाराजगंज जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी से मुलाकात की। मुलाकात के वक्त पत्नी को जीत की मुबारकबाद देते हुए इरफान सोलंकी रो पड़े। मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा कि लम्बे समय बाद आज मुलाकात हुई तो वह काफी भावुक हो गए थे। वह और बेटी भी मुलाकात के दौरान रो पड़ीं। नसीम के साथ सपा विधायक अमिताभ वाजपेयीऔर मोहम्मद हसन रोमी भी मौजूद थे।
नसीम सोलंकी और दोनों विधायकों की इरफान सोलंकी से मुलाकात के मद्देनजऱ जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। नसीम सोलंकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग पिछले दो साल से झेल रहे हैं। मुलाकात हुई तो हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बिटिया भी रो रही है। उन्होंने कहा कि सीसामऊ के चुनाव में मुझे हर किसी का सहयोग मिला। पार्टी के लोगों ने मेरा बहुत सहयोग किया।
नसीम की जीत की खुशी का इजहार करते हुए विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि हमें प्रसन्नता इस बात की है कि जनता ने जबरिया सीसामऊ की सीट खाली कराने वालों को माकूल जवाब दे दिया है। सरकार ने यह सीट जबरिया खाली कराई थी। कानपुर के लोगों ने बखूबी बता दिया है कि लोकतंत्र में अहंकार का कोई स्थान नहीं है। चुनाव के दौरान वोटरों को रोकने के लिए सरकार ने क्या-क्या नहीं किया। सारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, मंत्रियों की फौज लगा दी फिर भी कानपुर वहीं खड़ा है जहां उसे होना था।
विधायक मोहम्मद हसन रोमी ने कहा कि जनता ने हमें न्याय दे दिया है। अब हमें अदालत से भी न्याय मिलने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान इरफान सोलंकी ने अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया है। कहा कि सीसामऊ की जनता के सुख-दुख में शरीक होने और उनके काम कराने में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जेल में इरफान सोलंकी से परिवार और अन्य लोगों की करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है।