कोतवाल साहब! युवक कर रहा है छेड़छाड़
Muzaffar-nagar News - एक युवती ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। युवती ने बताया कि युवक उसे धमकी देकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की कोशिश करता है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के...

शुक्रवार को परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक युवती परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची, बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है। मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया गया कि जिस युवक पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है करीब चार साल तक दोनों का प्रेम प्रसंग रहा है।
हालांकि गुरुवार को पुलिस ने आरोपी युवक को करीब दस घंटे तक हवालात में बंद रखा था, उसके बाद छोड़ दिया गया। कोतवाल नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।