सपरिवार ससुराल आ रहे युवक की ट्रेन से कटने से मौत
मुंगेर के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पानीपत के निवासी मो.मुस्तफा की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे। अत्यधिक भीड़ के कारण वह गेट पर खड़े थे...

मुंगेर, निज संवाददाता। जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर रतनपुर और बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर पानीपत निवासी युवक मो.मुस्तफा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी मुस्तफा अपनी पत्नी बीबी रहमती और पुत्र मो.शफीक के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर स्थित अपने ससुराल आ रहे थे। सेकेण्ड क्लास बॉगी में अत्यधिक भीड़ के कारण उसकी पत्नी व बच्चे बॉगी के अंदर थे, जबकि मुस्तफा गेट पर था। रतनपुर स्टेशन पास करने के बाद गेट पर धक्का लगने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हल्ला होने पर बॉगी के अंदर बैठी उसकी पत्नी व बच्चे ने पति के गिरने की बात जानी।
बरियारपुर स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद पत्नी व बच्चे रेलवे ट्रैक होकर वापस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां मुस्तफा मृत पड़ा था। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची जमालपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।