CBSE 10th Results District Toppers Shine with High Scores पहली बार बोर्ड का परीक्षा परिणाम देख झूमें विद्यार्थी, खूब मिली बधाइयां, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCBSE 10th Results District Toppers Shine with High Scores

पहली बार बोर्ड का परीक्षा परिणाम देख झूमें विद्यार्थी, खूब मिली बधाइयां

Etah News - मंगलवार को सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। असीसी कांवेंट स्कूल के उत्कर्ष वार्ष्णेय ने 98.6 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। अन्य छात्रों में प्रणय पालीवाल, अंशिका शर्मा, योगिता राजपूत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 14 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पहली बार बोर्ड का परीक्षा परिणाम देख झूमें विद्यार्थी, खूब मिली बधाइयां

मंगलवार की दोपहर को जैसे ही यह जानकारी मिली कि सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। इंटर के बाद जैसे ही हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर बाद खोला तो खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकांश बच्चे अच्छे नंबरों से पास हुए। असीसी कांवेंट स्कूल के उत्कर्ष वार्ष्णेय 98.6 अंक पाकर जिला टॉप रहे। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में आगरा रोड स्थित असीसी कान्वेंट स्कूल के उत्कर्ष वार्ष्णेय 98.6 प्रतिशत लेकर जिला टॉप रहे। इसी विद्यालय के प्रणय पालीवाल को 98.2 प्रतिशत अंक मिले है। इसी स्कूल की अंशिका शर्मा 98 फीसदी अंक मिले है। सेंट पाल्स की योगिता राजपूत को 98 फीसदी, सरस्वती विद्या मंदिर के विशेष वर्मा को 97.6 फीसदी अंक मिले है।

ट्यूलिप के रितिक शर्मा को 97.2 प्रतिशत, इशांत राज शर्मा असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 97 प्रतिशत, आर्या पांडेय असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी को 97 प्रतिशत, अंशिका मौर्या सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 97 प्रतिशत, अर्चित यादव सेंट पॉल्स को 97 प्रतिशत, शौर्या जैन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को 96.8 फीसदी, ऐंजल सिंह असीसी कान्वेंट 96.6 प्रतिशत,आकृति शाक्य टीडी पब्लिक स्कूल अलीगंज को 96.3 प्रतिशत, आस्थिक भारद्वाज सेंट पॉल्स स्कूल 96 प्रतिशत, गोविंद गुप्ता दून पब्लिक स्कूल को 96 प्रतिशत, आकांक्षा कौशल पीडीएस सीनियर स्कूल अलीगंज 96 प्रतिशत अंक मिले है। अंक देखकर छात्र-छात्राएं उछल गए। विद्यार्थियों के अभिभावकों को पता चला तो खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों को स्कूल से भी फोन आने लगे। अव्वल आए छात्रों के घरों पर भी लोग बधाई देने के लिए पहुंच गए। जिले में दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में करीब छह हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें अधिकांश बच्चे पास हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।