आश्रम आवासीय विद्यालय की शत-प्रतिशत छात्राएं सफल
जामताड़ा,प्रतिनिधि।सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम में आश्रम आवासीय विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्राएं सफल रही है। जहां शकीला सोरेन ने 87 फीसदी अंक लाकर

आश्रम आवासीय विद्यालय की शत-प्रतिशत छात्राएं सफल जामताड़ा,प्रतिनिधि। सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम में आश्रम आवासीय विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्राएं सफल रही है। जहां शकीला सोरेन ने 87 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है। वहीं मार्शिला हांसदा 84.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही है। इस संबंध में आश्रम विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि छात्राओं ने एक बार साबित कर दिया कि मेहनत व लग्न से सफलता मिलती है। कहा कि सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। आश्रम आवासीय विद्यालय के टॉप-05 छात्राएं: 1. शकीला सोरेन 87% 2. मार्शिला हांसदा 84.2% 3. मेरी सोरेन 80.2% 4. सोनाली मरांडी 80% 5. सरिता मरांडी 79.4% 5.अन्नू मरांडी 79.4 %
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।