ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी आग, मालिक के बाल व हाथ झुलसे
Muzaffar-nagar News - ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी आग, मालिक के बाल व हाथ झुलसे

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के टांसपोर्ट नगर में स्थित बत्रा ढाबे पर एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। ढाबा मालिक ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान ढाबा मालिक के बाल और थोड़े से हाथ झुलस गए। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। मोहल्ला गांधी कालोनी निवासी राजकुमार का टीपीनगर में ढाबा है। यहां पर दोपहर में कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच एक गैस सिलेंडर से गैस लिकेज होने लगी और सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण ढाबे पर मौजूद लोगों में दहशत बन गई।
उधर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। ढाबा मालिक और कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ढाबा मालिक के बाल और हाथ आग में झुलस गए। उधर आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची। दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। ढाबे के मालिक ने आग में कुछ सामान भी जलना बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।