कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी
Muzaffar-nagar News - - भीषण गर्मी के बीच किसान बिजली विभाग, चकबंदी, पीडब्ल्यूडी आदि विभाग के भ्रष्टाचार के विरोध में धरने पर बैठे रहे

रविवार को भीषण गर्मी के बीच चौथे दिन भी किसान मजदूर संगठन का भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना जारी रहा है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 22 मई को कलेक्ट्रेट महापंचायत होगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने कहा कि जर्जर तारों को बदलने के नाम पर पावर कारपोरेशन में बडा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट की है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच की जाए। जांच में सभी कुछ साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर बिजलीधर के गढ़ी टाउन फीडर पर कोई कार्य नहीं हुआ, फिर भी 16.8 किलोमीटर का बिल दर्शाया गया। अटाली बिजलीघर के नगवा फीडर पर कार्य शून्य रहा, लेकिन 39.34 किलोमीटर का भुगतान कर लिया गया। खरड़ बिजलीघर पर देवी फीडर का न तो सर्वे हुआ और न ही 12 किलोमीटर से अधिक कार्य, लेकिन 31 किलोमीटर का बिल बनाकर भुगतान लिया गया। इसी प्रकार न्यू रुड़की रोड पर मल्हूपुरा फीडर पर मात्र 10 किलोमीटर कार्य, लेकिन 28 किलोमीटर का बिल, साकेत फीडर पर भी केवल 10 किलोमीटर कार्य, जबकि सर्वे सिर्फ 18 किलोमीटर का हुआ था। परंतु बिल 44 किलोमीटर का पास हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी और विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाबद्ध तरीके से अनियमितता, धोखाधड़ी और फर्जी बिलिंग की गई। इस दौरान किशनपाल, कृष्ण कुमार, शंकर राणा, शहजाद राणा, देवेन्द्र, अनिल राणा, विशाल राणा, नरेन्द्र, प्रशान्त राणा, राहुल, कुलदीप, सोमपाल, रामकुमार, विनोद, रमेश कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।