Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDengue and Viral Fever Surge Amidst Rainy Season District Hospital Overwhelmed

बरसात में डेंगू के साथ वायरल, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

बरसात में डेंगू के साथ वायरल, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बरसात में डेंगू के साथ वायरल, अस्पतालों में मरीजों की भीड़बरसात में डेंगू के साथ वायरल, अ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 16 Sep 2024 03:35 PM
share Share

बरसात के साथ बीमारियां बढ़ती जा रही है। डेंगू और के साथ संक्रमित रोग भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। जिला अस्पताल में डेंगू से ज्यादा अभी भी वायरल बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। भर्ती मरीजों की संख्या इतनी है कि जिला अस्पताल में लगे 175 बैड भी कम पड़ने लगे हैं।

सिंतबर शुरू होते ही डेंगू का कहर बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पांच से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टी कर दी है, लेकिन हालात यह कि निजी अस्पतालों में डेंगू से इससे भी ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर जिला अस्पताल में बुखार के मरीज प्रतिदिन 50 से अधिक प्रतिशत पहुंच रहे हैं। उन्हें वायरल होने पर उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा है। जिला अस्पताल में 11 भर्ती वार्ड है, जिसमें कुल 175 बैड है, लेकिन मरीज अधिक होने पर एक बैड पर दो-दो मरीजों को भी लेटाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन बैड बढ़ाने की डिमांड कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था बदहाल है। चिकित्सकों को कहना है कि मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्वस्थ्य होने पर जल्द से जल्द उन्हें रिलीव किया जाता है, ताकि अन्य मरीजों को भर्ती किया जा सके। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश सिंह कहते हैं कि जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज मिल रहा है। बेड से ज्यादा मरीज भर्ती है। परिसर में जगह नहीं होने से बेड की संख्या नहीं बढ़ पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें