Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim community erupted in anger over post about Ramadan highways were blocked in Saharanpur lathis were used

रमजान को लेकर पोस्ट पर मुस्लिम समाज का फूटा आक्रोश, सहारनपुर में हाईवे जाम, पटकीं लाठियां

यूपी के सहारनपुर में रमजान और इस्लाम को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को मुस्लिम समाज का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क पर उतरे मुस्लिम युवकों ने हाईवे जामकर हंगामा किया। पुलिस ने पहले समझाया फिर लाठियां पटकर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बेहट(सहारनपुर) संवाददाताMon, 10 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
रमजान को लेकर पोस्ट पर मुस्लिम समाज का फूटा आक्रोश, सहारनपुर में हाईवे जाम, पटकीं लाठियां

फेसबुक पर रमजान और इस्लाम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सोमवार को मुस्लिम समाज का आक्रोश फूट पड़ा। युवाओं की भीड़ ने हाईवे जाम करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले भीड़ को समझाने का प्रयास किया मगर स्थिति काबू से बाहर होते देख लाठियां चलाईं और भीड़ को तितर-वितर किया। इसके बाद पुलिस ने कस्बे में दुकानों, रेहड़ी, चौराहों और गलियों में टोलियां बनाकर खड़े युवाओं को भी भगाया। भीड़ में शामिल कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ युवाओं के आह्वान पर भारी संख्या में भीड़ कस्बे के बस स्टैंड के पास एकत्र हो गई और हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हाईवे से हटने की अपील करते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ देखते ही देखते उग्र होती चली गई। स्थिति काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। पुलिस ने कस्बे के मुख्य मार्ग व गलियों में टोलियां बना कर खड़े युवाओं को भी लाठियां फटकार कर दौड़ाया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कस्बे में फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है, जिन लोगों ने हंगामा किया है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:किराएदार की बड़ी बेटी से रेप, छोटी से छेड़खानी, पूर्व भाजपा नेता को उम्रकैद

पांच दिन से सुलग रहा था मामला

करीब पांच दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर पठानपुरा निवासी एक युवक की फेसबुक आईडी से रमजान और इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई थी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं की भीड़ कोतवाली व तहसील पहुंची थी और ग्राम प्रधान ने नामजद तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की थी। पुलिस की ओर से भीड़ में शामिल युवकों को बताया गया कि आरोपी युवक अपना मोबाइल फोन लेकर कोतवाली पहुंचा था और अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें:किशोरी से हैवानियत की हदें पार, तेजाब से मिटाया ओम, SHO हटे, दो दारोगा नपे

एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। बावजूद इसके सोमवार को भारी संख्या में युवाओं की भीड़ ने हाईवे जाम कर हंगाम किया है। हंगामा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।