Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murdered a friend who had illicit relations with his sister slit his throat with a blade

बहन से अवैध संबंध रखने वाले दोस्‍त की हत्‍या की, ब्‍लेड से रेत दिया गला

  • रहीस की शादी हो चुकी है। वह ढलाई का काम करता था। पुलिस के अनुसार वह नशा करता था। रविवार शाम करीब 6 बजे वह अपने घर से निकल गया और फिर लौटकर नहीं आया। परिवार के लोग उसे तलाशने लगे। सोमवार की सुबह बिहारी नगर में स्थानीय लोगों ने एक प्लाट में बने खंडहरनुमा कमरे में शव पड़ा देखा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अलीगढ़Tue, 4 Feb 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
बहन से अवैध संबंध रखने वाले दोस्‍त की हत्‍या की, ब्‍लेड से रेत दिया गला

Murder in illicit relationship: बहन से अवैध संबंध पर एक युवक ने अपने दोस्त की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना कोतवाली क्षेत्र के बिहारी नगर में रविवार देर शाम हुई। सोमवार को खंडहरनुमा कमरे में पुलिस को शव मिला। शव की शिनाख्त इस्लाम नगर, भुजपुरा निवासी रहीस के रूप में हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लाम नगर भुजपुरा निवासी रहीस की शादी हो चुकी है। वह ढलाई का काम करता था। पुलिस के अनुसार वह नशा करता था। रविवार शाम करीब छह बजे वह अपने घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। घरवाले उसे तलाशने लगे। सोमवार की सुबह बिहारी नगर में स्थानीय लोगों ने एक प्लाट में बने खंडहरनुमा कमरे में शव पड़ा देखा। गले पर खून जमा था। खबर पाकर पुलिस पहुंच गई और शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर के 'धर्मयुद्ध' में योगी, अखिलेश का इम्तिहान; दोनों ने संभाला मोर्चा

पूछताछ के दौरान रहीस के रूप में शव की शिनाख्त हो गई। प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो इस्लाम नगर के ही अब्दुल का नाम सामने आया, जिसे कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि अब्दुल ने स्वीकार किया कि हत्या उसी ने की है। साथ में दो लोग और थे।

ये भी पढ़ें:भ्रामक पोस्‍ट में 8 पर एफआईआर, नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बता किया था वायरल

आरोपी ने यह भी बताया कि रहीस के उसकी बहन से अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या का अंजाम दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि मुकदमे में अब्दुल को नामजद कर घटना में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है।

पूर्व में हो चुका है दोनों के बीच काफी विवाद

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। तब मोहल्ले के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था। घटना वाले दिन सुबह भी विवाद हुआ था।

पहले ही बना ली योजना

अब्दुल ने हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। घटना वाले दिन सुबह दोनों में विवाद हुआ था। फिर गिला-शिकवा दूर करने के लिए रहीस को शराब पीने के लिए बुलाया। शराब पिलाकर उसे खंडहरनुमा कमरे में ले गया और ब्लेड से गला रेत दिया।

गले पर एक ही जगह किए दो वार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतने से मौत की पुष्टि हुई है। ब्लेड से एक ही जगह दो वार किए गए थे, जिससे सांस नली सहित अन्य नलियां कट गईं थीं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ब्लेड बरामद कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें