Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mukhtar Ansari s MLA son Abbas gets bail from High Court relief to mama and close relatives too

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास को हाईकोर्ट से मिली जमानत, मामा और करीबी को भी राहत

  • माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने जान से मारने की धमकी, रंगदारी के मामले में अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराज विधि संवाददाताFri, 23 Aug 2024 09:36 AM
share Share

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने जान से मारने की धमकी देकर एक शख्स की जमीन अपने नाम कराने के मामले में अब्बास अंसारी, उसके मामा आतिफ रजा उर्फ सरजील रजा और करीबी अफरोज की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

यह फैसला न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने सुनाया है। हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी के साथ ही दोनों की जमानत अर्जियों पर उनके अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय और सरकारी वकील को सुनने के बाद एक अगस्त को फैसला सुरक्षित कर लिया था। हालांकि इस राहत के बाद भी अब्बास अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। उनके खिलाफ ईडी के एक मामले में याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

बताया जाता है कि गाजीपुर की शहर कोतवाली में अबू फखर खां ने 12 अगस्त 2023 को माफिया मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी अफशां अंसारी, विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले आतिफ रजा व अनवर शहजाद और अंसारी परिवार के करीबी अफरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में इन सभी पर ठगी, रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने, जमीन व पैसे हड़पने और साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। कहा गया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के सामने अबू फखर खान की बेशकीमती जमीन थी। मुख्तार अंसारी ने अपने दोनों सालों के जरिए 2012 में अबू फखर खां को लखनऊ जेल बुलवाया और उसकी जमीन अपने बेटे अब्बास अंसारी के नाम करने का दबाव बनाया।

इसके साथ ही जमीन न बेचने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद सर्किल रेट के आधार पर 20 लाख का चेक और चार लाख नकद देकर बैनामा करा लिया। इस दौरान अफरोज, आतिफ रजा और अनवर शहजाद फखर के घर पहुंचे और उसे अब्बास अंसारी के पास ले गए। आरोप है कि अब्बास ने पिस्टल लगाकर उसे धमकाया और चेक पर साइन करा लिया। इसके बाद बैंक से लाखों रुपये निकाल लिए और जमीन भी हड़प ली।

एफआईआर के मुताबिक वारदात में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी शामिल थी। आतिफ रजा उर्फ सरजील इन दिनों लखनऊ जेल में बंद है। इस मामले में मुख्तार के बड़े साले अनवर शहजाद की पहले ही जमानत मंजूर हो चुकी है। जबकि अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें