इंस्टाग्राम पर युवक को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पति को छोड़कर प्रेमी के संग हुई फरार
अमरोहा में सोशल मीडिया से पनपे रिश्ते ने एक परिवार को बिखेर दिया। दरअल दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। उधर, पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी की बरामदगी की मांग की है।

यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया से पनपे रिश्ते ने एक परिवार को बिखेर दिया। दरअल दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। उधर, पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी की बरामदगी की मांग की है। आरोप है कि बीवी को भगाने वाले लड़ने ने 50 हजार की डिमांड की है।
ये मामला गुन्नौर क्षेत्र के बबराला कस्बे का है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। कुछ समय से उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम पर एक मुस्लिम समुदाय के युवक से दोस्ती हो गई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। बीते दिन जब वह रोज़ की तरह काम पर गया हुआ था, वापसी पर पत्नी और घर का सारा सामान गायब मिला। काफी तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में इंस्टाग्राम पर अफज़ल और चामार जाटव नामक आईडी से कॉल आई, जिसमें युवक ने साफ कहा कि पत्नी उसी के पास है और 50 हजार रुपये की मांग की, साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी, तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि वह अब बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहा और खुद भी डर के साये में जी रहा है। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी को बरामद कर आरोपित युवक पर सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।