Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother of five children committed suicide by hanging in Etawah

इटावा में पांच बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आए दिन तंग करता था शराबी पति

इटावा में शराबी पति की यातनाओं से तंग आकर पांच बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, इटावाSat, 9 Nov 2024 05:29 PM
share Share

यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शराबी पति की यातनाओं से तंग आकर पांच बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के इस आत्मघाती कदम से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना वैदपुरा थाना क्षेत्र के पाताझारी गांव का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमेश सिंह की 30 साल की पत्नी शर्मिला देवी ने शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे घर के अंदर छत पर लगे पंखा के कुंडा में दुपट्टा का फंदा बनाकर लटक गई। इससे पहले उसने अपनी बड़ी बेटी सुरवी को पशुओं को चारा डालने के लिए भेज दिया था। जब वह वापस आई तो मां को फंदे पर लटका देख शोर मचाने लगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उधर, बेटी की आत्महत्या की खबर सुनकर इकदिल थाना क्षेत्र के ईश्वरीपुरा के रहने वाले नंद किशोर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए उन्होंने बताया कि 14 साल पहले उनकी बेटी की शादी रमेश सिंह राजपूत के साथ हुई थी। तभी से वह उसकी पुत्री के साथ शराब पीकर के आए दिन मारपीट किया करता था। पुलिस भी आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई करने की बात कही।

ये भी पढ़ें:सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की गोली मारकर हत्या

वाराणसी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वाराणसी में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सारनाथ के गोला के रहने वाले एक युवक की शनिवार को घुरहूपुर स्थित एक खाली प्लाट में नीम के पेड़ से लटका शव मिला। जानकारी के मुताबिक वह अवसाद से ग्रसित था। उसकी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घटना स्थल पर एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें