सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, हाईवे पर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की गोली मारकर हत्या
- सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाईवे पर शनिवार को बदमाशों ने ट्रक डाइवर और कंडक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस कांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यूपी के सहारनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पंचकूला-देहरादून हाईवे पर ट्रक चालक और कंडक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाजरे से भरा ट्रक पंजाब के रोपड़ से रुड़की जा रहा था। उधर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। ट्रक ड्राइवर की पहचान हरिद्वार के रहने वाले हुसनैन की तौर पर हुई है। वहीं, कंडक्टर की शिनाख्त की जा रही है।
घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ बजे की है। बताया जा रहा है कि बजरी से भरा 18 टायरा ट्रक पंजाब के रोपड जिले से हरिद्वार के रूडकी जा रहा था। ट्रक जैसे ही सहारनपुर से गुजर रहे पंचकुला-देहरादून हाइवे पर स्थित लाखनौर कट के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आयी सफेद रंग की कार में सवार अज्ञात लोगों ने पहले ओवरटेक कर ट्रक को रोका, फिर चालक व क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन हमलावरों की राउंड फायरिंग से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में चालक शोएब निवासी गंगोह सहारनपुर और क्लीनर (हेल्पर) दानिश पुत्र बाबू निवासी सिकंदरपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। एसएसपी रोहित सजवान, एसपी ग्रामीण सागर जैन समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया। पुलिस की ओर से मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंच गये। दिनदहाडे इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हाइवे से गुजर रहे राहगिरों ने भी घटना देख वाहनों को और तेज दौड़ा दिया। हत्या की वजह तलाशने के लिये पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।
हाइवे पर ट्रक से बाहर पड़े मिले छह से ज्यादा खोखे
चालक व क्लीनर की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाइवे पर ट्रक के बाहर ही छह से ज्यादा खोखे पुलिस टीम ने बरामद किये। प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक मौके पर देखा गया कि एक शव ट्रक से दूर हाइवे पर पड़ा था, जबकि दूसरा ट्रक के अंदर स्ट्रेयरिंग में लिपटा मिला। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ताबडतोड फायरिंग के चलते दोनों बच नहीं सके और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा नेशनल हाइवे
नेशनल हाइवे देहरादून-पंचकुला शनिवार को दिनदहाडे ताबडतोड फायरिंग से दहल उठा। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों को ताबडतोड गोलियों से भूना जा चुका था। हाइवे पर यह घटना देख कुछ ने जंगल में घुसकर अपने को बचाया तो कुछ ने वाहनों को और तेज दौड़ा दिया।
इस मामले में रोहित सजवान ने बताया कि पंचकुला-देहरादून नेशनल हाइवे 344 पर पंजाब से रुडकी जा रहे बजरी से भरे ट्रक के चालक व क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। हत्या की वजह तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।