Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CO Anuj Chaudharye statement After Sambhal DM has instructed not to give any statement without permission

संभल सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान के बाद डीएम की सख्ती, कहा-बिना अनुमति न दें बयान

संभल सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान बाद अब डीएम ने सख्ती का रूख अख्तियार किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनकी और एसपी की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देगा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संभलSat, 8 March 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
संभल सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान के बाद डीएम की सख्ती, कहा-बिना अनुमति न दें बयान

संभल सीओ अनुज चौधरी के हाल ही में होली को लेकर दिए गया बयान सुर्खियों में है। जिसके बाद अब डीएम ने सख्ती का रूख अख्तियार किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनकी और एसपी की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देगा।

दरअसल बीते गुरुवार को संभल कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था अगर किसी को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। इस बयान ने व्यापक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी। आम आदमी से लेकर विपक्ष तक इस बयान की आलोचना की। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

डीएम ने कहा, ‘शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी ऐसा बयान न दे जिससे किसी वर्ग की भावनाएं आहत हों या माहौल खराब हो। मैं और एसपी बयान देने के लिए अधिकृत हैं। अगर किसी मुद्दे पर बयान देना है तो उससे पहले मुझसे या एसपी से जरूर अनुमति ले लें। संभल में एसडीएम व एएसपी बयान दे सकते हैं। लेकिन उससे पहले उन्हें भी राय लेनी होगी।’

ये भी पढ़ें:मजाक में बनाया था वीडियो... योगी को उड़ाने की धमकी देने वालों को पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें:धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाला था उल्फत हुसैन, ATS ने किया खुलासे

होली को लेकर संभल प्रशासन अलर्ट

संभल प्रशासन ने हालिया घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम और एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन पूरे जिले में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए कमर कस चुका है। आगामी होली और रमजान को लेकर हर क्षेत्र में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और दोनों समुदाय मिलजुलकर त्योहार मना सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें