Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother committed suicide by hanging herself along with her three innocent children in Pratapgarh

तीन मासूम बच्चों के संग मां ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था पति

प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतका की सास सुबह कमरे में गई तो अंदर का नजारा देख चीख पड़ी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम पति ने शराब के नशे में बीवी के साथ मारपीट की थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतका की सास सुबह कमरे में गई तो अंदर का नजारा देख चीख पड़ी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। वहीं, मृतका का पति फरार चल रहा है।

ये घटना कोतवाली देहात के भदोही गांव का है। यहां रहने वाला संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। शुक्रवार की शाम उसने शराब के नशे में बीवी के साथ मारपीट की। इस बात से आहत होकर पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ देर रात में फांसी लगा ली। शनिवार सुबह जब देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो सास कमरे में गईं। जहां मासूम बच्चों के साथ बहू का शव फंदे से लटकता देखकर चीख पड़ी। शोर सुनकर अन्य परिजन भी कमरे में पहुंचे और पुलिस को खबर की गई। चार लोगों की मौत की खबर सुनकर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें:बेटे के साथ मारपीट हुई तो उलाहना देने पहुंची मां, छात्र ने महिला का रेत दिया गला

इस घटना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कमरे में विवाहिता और उसके तीन बच्चों के शव कमरे में लटके मिले हैं। स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे। मृतका की सास के मुताबिक जब उसने बहू का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो कोई आवाज नहीं आई इस पर थक्का मारकर गेट को खोला। अंदर बहू और बच्चे फांसी से लटके थे। जानकारी होने पर मृतका का पति फरार हो गया। सास-ससुर का कहना है कि उनका बेटा आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। शुक्रवार देर शाम भी उसने बहू के साथ मारपीट की थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें