Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़More than one lakh people visited Ramlala on the first anniversary of Pran Pratishtha

प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का लगा रेला, लाखों लोगों ने किए रामलला के दर्शन

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। एक लाख से अधिक लोगों ने अपने इष्ट देव के दर्शन किए। सुबह साढ़े छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 11 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हालांकि यह भीड़ अप्रत्याशित नहीं थी, इसलिए कोई अव्यवस्था नहीं हुई और पूरे नियंत्रण के साथ कतारबद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन को सुविधा पूर्वक दर्शन सुलभ हो गया। सुबह साढ़े छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक चले दर्शन को लेकर मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने दावा किया कि शनिवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है।

उधर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई। इसके उपरांत नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पुनः हनुमानगढ़ी व कनकभवन में दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी में शनिवार के कारण पूरे दिन दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उधर रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु अलग-अलग जत्थों में पहुंच रहे थे। यह श्रद्धालु ढोल-मंजीरा व करताल लेकर राम धुन गाते हुए जन्मभूमि पथ पर पहुंचे और फिर कतारबद्ध होकर पीएफसी तक गये। यहां सभी दर्शनार्थियों के प्रतिबंधित सामानों को लॉकर में जमा कराकर दर्शन के लिए भेजा गया।

योगी समेत वीवीआईपी का प्रवेश क्रासिंग 11 से कराया गया

राम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वीवीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश क्रासिंग 11 से कराया गया जबकि दर्शनार्थियों के साथ सभी आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश जन्मभूमि पथ से ही कराया गया। इस दौरान जो भी अतिथि रामलला के दर्शन के बजाय सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते थे, उन्हें सुग्रीव किला के बगल से भेजा गया। यहां आगंतुकों की सुरक्षा जांच के लिए पहले डीएफएमडी लगाई गयी थी और सुरक्षा कर्मी मैनुअल चेकिंग कर लोगों को पंडाल में भेज रहे थे।

ये भी पढ़ें:हम बंटेंगे तो मठ, मंदिर और बेटियों को भुगतना होगा खामियाजा, अयोध्या में बोले CM

क्रासिंग थ्री व 11 पर नहीं हुई कोई साज-सज्जा

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्रासिंग थ्री व 11 पर इस बार कोई साज-सज्जा नहीं कराई गई थी लेकिन जन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार को पूरी भव्यता के साथ फूलों से सुसज्जित किया गया। इसके साथ ही राम पथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां खड़े होकर श्रद्धालुओं मे अपने-अपने मोबाइल से तस्वीर खींचने की होड़ लगी रही। इसके अलावा मंदिर परिसर को भी बहुत सुंदर ढंग से फूलों से सुसज्जित किया गया था। यह साज-सज्जा प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की ही तरह भव्यतम दिखाई दी। इसके अलावा परिसर में स्थित यज्ञमंडप को भी विद्युत झालरों से सुसज्जित किया गया था। उधर लता चौक सहित राम पथ के विशेष स्थानों पर फूलों की सजावट की गई थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन, स्थापित हुई मूर्ति
अगला लेखऐप पर पढ़ें