Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़More than 10 crore children will consume the deworming medicine Albendazole in UP

यूपी में 10.36 करोड़ बच्चे खाएंगे पेट के कीड़े मारने की दवा, इस दिन पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर यूपी में 10 फरवरी को 1 से 19 साल के बच्चे और किशोर पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 10.36 करोड़ बच्चों को इस अभियान के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 10.36 करोड़ बच्चे खाएंगे पेट के कीड़े मारने की दवा, इस दिन पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर यूपी में 10 फरवरी को 1 से 19 साल के बच्चे, किशोर और युवा पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 10.36 करोड़ बच्चों को इस अभियान के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है। 10 फरवरी को वंचित रह जाने वाले बच्चों को 14 फरवरी को मापअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।

प्रमुख सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता एवं बेहतर समन्वय के लिए गुरुवार को समस्त सहयोगी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर समस्त विद्यालयों एवं आगंनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक-चिकित्सा स्वास्थ्य, महानिदेशक-परिवार कल्याण एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम अधिकारी मौजूद थे।

अभियान का आयोजन समस्त 75 जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों एवं सरकारी विद्यालयों के साथ प्राइवेट विद्यालयों में भी प्रमुखता से किया जाएगा। इस बार नगरीय क्षेत्रों के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रणनीति तैयार की गई है। नगरीय क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख प्राइवेट विद्यालयों (जिनमें छात्रों की संख्या न्यूनतम 1000 से अधिक हो) में स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय/जनपदीय अधिकारी/कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दवा खिलवाएंगे।

इसी तरह पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों, राष्ट्रीय सेवा सेवाएं, नेहरू युवा केन्द्र, एन.सी.सी एवं स्काउट गाइड, आवासीय कल्याण समिति, खाद्य एवं रसद विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के स्वयंसेवकों का सहयोग लाभार्थियों को एकत्रित करने में किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके। उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों को आच्छादित करने के लिए एलबेंडाजाल की गोली उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे लेकर प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में नोडल अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि कार्यक्रम संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुगमतापूर्वक किया जा सके।

ये भी पढ़ें:युवकों का जबरन कराया लिंग परिवर्तन, किन्नर बनाने वाली कैटरिना को पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें:नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था बांग्लादेशी, गिरफ्तार

पेट में कीड़े होने के दुष्प्रभाव

प्रदेश में 1 से 19 वर्ष के बच्चों में पेट के कीड़ों की व्यापकता लगभग 76 प्रतिशत है। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के सम्पर्क से होता है। कृमि संक्रमण से जहां बच्चों का एक ओर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है वहीं दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है तथा उनकी स्कूल उपस्थिति भी प्रभावित होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें