Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Katrina arrested for forcibly changing the sex of young men and making them eunuchs

गोली और इंजेक्शन की मदद से कराया लिंग परिवर्तन, युवकों को जबरन किन्नर बनाने वाली कैटरीना को पुलिस ने दबोचा

नशीली गोलियां, दवाएं व इंजेक्शन देकर फीमेल हार्मोंस विकसित कर कानपुर के अस्पतालों में लिंग परिवर्तन करा किन्नर बनाने के मामले में मंगलवार एक गिरफ्तारी हुई। आरोपित किन्नर कैटरीना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बांदाWed, 5 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
गोली और इंजेक्शन की मदद से कराया लिंग परिवर्तन, युवकों को जबरन किन्नर बनाने वाली कैटरीना को पुलिस ने दबोचा

यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पैसों का लालच देकर युवाओं को नशीली गोलियां, दवाएं व इंजेक्शन देकर फीमेल हार्मोंस विकसित कर कानपुर के अस्पतालों जबरन लिंग परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में लोकथोक अतर्रा के रहने वाले किन्न कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया।

ओरन रोड की रहने वाली एक महिला ने अतर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 वर्षीय बेटे को किन्नर बनाए जाने के लिए धीरू उर्फ कैटरीना किन्नर जबरन ले गई थी। चार दिन कमरे में बंद रखा। मारपीट कर यातनाएं दी। धमकी दी और उसका लिंग परिवर्तन कराया। दूसरे मामले में गहबर थोक बिसंडा के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया था कि छोटे भाई को धीरु उर्फ कैटरीना व कुछ अन्य किन्नर अगवा करके अज्ञात जगह ले गए। कमरे में बंद कर मारपीट करते रहे। हार्मोस चेंज करनेवाली दवाएं व नशीले इंजेक्शन देकर ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन करा दिया। तीसरे मामले में एक अन्य महिला ने निवासी परसौंजा थाना पहाड़ी चित्रकूट ने शिकायत दर्ज कराई थी। कैटरीना के खिलाफ थाने में तीन एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी धरपकड़ में लगी थी।

ये भी पढ़ें:खाना बनाने आई थी कामवाली, युवक की नीयत बिगड़ गई, दोस्त के साथ मिलकर कुक का रेप
ये भी पढ़ें:लड़के से बात करते देख बाप ने खोया आपा, बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। युवकों को जबरन किन्नर बनाने वाली आरोपित कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। इन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें