Nurses Elevated to Nursing Officer Title Enhancing Prestige and Responsibility in Hospitals अब नर्सिंग अफसर बनकर मरीजों की सेवा करेंगे नर्स, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNurses Elevated to Nursing Officer Title Enhancing Prestige and Responsibility in Hospitals

अब नर्सिंग अफसर बनकर मरीजों की सेवा करेंगे नर्स

Moradabad News - प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्सों को अब नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम से जाना जाने लगा है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में साठ नर्सों को यह नया पदनाम मिला है। इससे उनके कार्यों में प्रतिष्ठा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
अब नर्सिंग अफसर बनकर मरीजों की सेवा करेंगे नर्स

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेवा करके उनकी दुआएं कमाने वाले नर्सों की प्रतिष्ठा अब एक नए पदनाम के साथ बढ़ी है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नियमित श्रेणी के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ नर्सों को अब नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम के साथ पहचाना जाने लगा है। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है। अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सों में इसे लेकर काफी खुशी भरा माहौल है। मुरादाबाद में मंडलीय जिला अस्पताल में कार्यरत साठ स्टाफ नर्सों का पदनाम अब नर्सिंग ऑफिसर हो गया है। चिकित्सा कर्मियों और स्टाफ नर्सों का कहना है कि इससे उन्हें पेशे से जुड़ी प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही एक बढ़ी हुई जिम्मेदारी से मरीजों की सेवा करने की अनुभूति हो रही है।

वर्जन फोटो मरीजों की सेवा ही नर्स का सबसे बड़ा दायित्व है। जिसका निर्वहन करने के लिए सभी नर्स पूर्ण तत्परता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम ने प्रतिष्ठा और जिम्मेदारी बढ़ने का एहसास कराया है। आशुतोष त्यागी, नर्सिंग ऑफिसर, जिला अस्पताल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की सेवा और उनका ध्यान में रखने में कोई कमी नहीं रह जाए सबसे ज्यादा जोर इसी पर रहता है। इसी से उनकी दुआओं का धन हमें मिलता है। वास्तव में, हम सबको इसी धन की आवश्यकता है। अपनी सेवाओं से ही हमें अपने नए पदनाम को प्रतिष्ठापित करना है। पूनम मैसी, नर्सिंग ऑफिसर, जिला अस्पताल नर्सिंग के पेशे में कार्यरत सभी लोगों के दायित्व और जिम्मेदारियां अब बढ़ गई हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए उन्हें अब अधिक गंभीर होने की जरूरत महसूस की जा रही है। उम्मीद है कि नर्सिंग ऑफिसर के रूप में वह इन अपेक्षाओं को अधिक उत्साह के साथ पूरा करके खरा उतरेंगे। संदीप बडोला, प्रांतीय अध्यक्ष, उप्र डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत सभी स्थायी कर्मचारियों का उत्साह अब नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर कार्य करते हुए बढ़ेगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिला अस्पताल में कार्यरत साठ स्टाफ नर्सों को नर्सिंग ऑफिसर का पदनाम मिलने का गौरव हासिल हुआ है। हेमंत चौधरी, मंडल सचिव, उप्र डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।