गाली देने से मना करने पर अधेड़ का कान काटा, केस
Moradabad News - मुरादाबाद में एक पड़ोसी ने मारपीट के दौरान 55 वर्षीय चंद्रपाल का कान काटकर अलग कर दिया। विवाद के दौरान चंद्रपाल को बचाने पहुंचे उसके परिवार पर आरोपियों ने हमला किया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के...

मुरादाबाद। आज से 28 साल पहले जून 1997 में बॉक्सिंग मैच के दौरान जिस तरह से मुक्केबाज माइक टायसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था वैसी ही घटना सिविल लाइंस क्षेत्र में सामने आई है। यहां आपसी मारपीट के दौरान पड़ोसियों ने अधेड़ का कान दांत से काट कर अलग कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के खालसा मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन 10:30 बजे वह अपने पर थे। उसी दौरान उनके बेटे दीपक का पड़ोसी गोलू यादव से विवाद हो गया।
आरोप है कि विवाद होने पर पड़ोसी अरुणाक यादव, उसकी पत्नी ममता यादव, बेटा गोलू और दो बेटियां शानू और दिक्षा यादव ने घर के बाहर आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने चंद्रपाल के बेटे दीपक और पत्नी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। चंद्रपाल उन्हें बचाने पहुंचे तो आरोपी महिलाओं ने पकड़ लिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान ही आरोपी पक्ष में से एक ने चंद्रपाल का कान दांत से काट कर अलग कर दिया। जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। बाद में पीड़ित ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरुणाक यादव, उसकी पत्नी ममता, बेटी शालू व दिक्षा और बेटे गोलू यादव के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।