Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादImpact of Indian Medical Association Strike Felt in Moradabad s Private Medical Colleges and Corporate Hospitals

मेडिकल कॉलेज समेत कार्पोरेट अस्पताल भी जद में

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल का असर मुरादाबाद में भी दिखा। मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रही। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की सेक्रेट्री ने बताया कि कोलकाता घटना के विरोध में हड़ताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 Aug 2024 12:38 PM
share Share

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से की गई हड़ताल का असर मुरादाबाद में निजी मेडिकल कॉलेज के साथ ही कार्पोरेट और बड़े अस्पतालों पर भी पड़ा। मेडिकल कॉलेज और अधिकतर बड़े अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रखी गई। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की सेक्रेट्री डॉक्टर श्रुति खन्ना ने बताया कि कोलकाता की जघन्य घटना के विरोध में आईएमए की ओर से की गई देशव्यापी हड़ताल को मुरादाबाद में भी सफल बनाने के लिए एसोसिएशन की ओर से मेडिकल कॉलेज एवं कार्पोरेट अस्पतालों से सहयोग की अपेक्षा की गई थी, जिसके अनुरूप इन अस्पतालों में भी गैर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं लगभग ठप रहीं। डेंटल अस्पतालों एवं क्लीनिकों में भी हड़ताल के चलते मरीज नहीं देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें