भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तलाक, पति समेत तीन पर केस
Moradabad News - पाकबड़ा में एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने पंचायत में तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।...

पाकबड़ा। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने भरी पंचायत में विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला। शिकायत पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर भूड़ निवासी आजमी का निकाह मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी शाहिद हुसैन के साथ हुआ था। पीड़िता आजमी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा। बाद पति और ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार मामले को लेकर पंचायत हुई। पंचायत होने के बाद कुछ दिनों तक ठीक चलता।
फिर उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पांच माह पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच काफी गहमा गहमी रही। पंचायत में शाहिद हुसैन ने पत्नी आजमी को तीन बार तलाक बोल दिया। विवाहिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायती पत्र दिया। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर विवाहिता आजमी की तहरीर पर पति शाहिद हुसैन और ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।