Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादHospital Director and Seven Others Issued 90 Lakh Notice for Illegal Land Encroachment

अस्पताल संचालक समेत आठ लोगों को मिले 90-90 लाख के नोटिस

ठाकुरद्वारा में एबीएम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शहनवाज सहित आठ लोगों को अवैध कब्जे के लिए 90-90 लाख के नोटिस मिले। सरकारी जमीन पर बने मकानों की मालियत जोड़ कर नोटिस भेजा गया है। एसडीएम ने कहा कि धारा 67...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 30 Aug 2024 04:11 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। एबीएम हॉस्पिटल के संचालक नर्स दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी डॉ. शहनवाज सहित आठ लोगों को 90-90 लाख के नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया। जिन लोगों के मकान सरकारी भवन पर बने उनकी मालियत जोड़ कर धनराशि तय कर नोटिस भेजा गया है। नोटिस के बाद कुछ लोगों ने पैरवी करनी शुरू कर दी है। उधर, एसडीएम का कहना है कि जो भी धारा 67 के नोटिस हैं उन पर मुकदमा चलेगा। एबीएम अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म के मामले में आरोपी डा. शाहनवाज समेत गांव राजपुर केसरिया में सरकारी जमीन पर अन्य लोगों द्वारा बनाए भवन स्वामियों को मिलाकर कुल आठ लोगों को नोटिस दिए गए हैं। एबीएम हॉस्पिटल के संचालक के राजपुर केसरिया स्थित आवास अवैध कब्जा करने वालों को 90-90 लाख रुपये के नोटिस थमाए गए हैं। नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ने उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा से मिलकर नोटिस का हवाला दिया तो उन्होंने कहा कि धारा 67 में जिनको नोटिस मिले हैं। उन पर नियम के तहत मुकदमा चलेगा। लगभग 42 साल से एबीएम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर शाहनवाज मलिक, नन्हे, मशकूर ,मुशाहिद, रईस, कारी सगीर कुल आठ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। 42 साल से अवैध कब्जे और जमीन की मालियत के हिसाब से प्रति व्यक्ति 90 लाख का नोटिस भेजा गया है। एसडीएम ने कहा कि हम नियमानुसार एक्शन ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें