ई कचरा जलाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Moradabad News - भोजपुर क्षेत्र में ई-कचरा कारोबारी जंगल के किनारे ई कचरा जलाकर वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इससे क्षेत्र के निवासी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने ई-कचरा जलाने वालों पर छापेमारी कर 50...

भोजपुर क्षेत्र में ई-कचरा कारोबारी के हौसले बुलंद हो गए हैं । वह लगातार नगर से ई कचरा, डोरी एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेट आदि लेकर जंगल के किनारे जला रहे हैं एक तरफ तो नगरवासी एवं ग्रामीणों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है जबकि दूसरी तरफ ई-कचरा कारोबारी ई कचरा जलाकर वातावरण को दूषित कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र वासी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात्रि को ढेला नदी के किनारे ई-कचरा जलाकर वातावरण को दूषित कर रहे लोगों पर छापेमारी की, जहां से जला हुआ 50 किलो ई कचरा एवं जलाने के उपकरण भी जब्त किए गए।
पुलिस ने शाने आलम एवं आलम निवासी बसावनपुर के खिलाफ वातावरण को दूषित करने का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।