CM Model Composite Schools to be Built in 18 Districts with 540 Crores Investment 540 करोड़ से मुरादाबाद समेत 18 जिलों में बनेंगे मॉडल कंपोजिट विद्यालय, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCM Model Composite Schools to be Built in 18 Districts with 540 Crores Investment

540 करोड़ से मुरादाबाद समेत 18 जिलों में बनेंगे मॉडल कंपोजिट विद्यालय

Moradabad News - -इन मॉडल विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई -1500 छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
540 करोड़ से मुरादाबाद समेत 18 जिलों में बनेंगे मॉडल कंपोजिट विद्यालय

प्रदेश में 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में 540 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के निर्देश पर प्रयागराज में विकास खंड शृंग्वेरपुरधाम की ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कायस्थान के परिसर में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप एवं समग्र शिक्षा में निहित प्रावधानों के अनुरूप प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी। पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी विद्यालय में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम शैक्षणिक परिवेश में शिक्षित करने के उद्देश्य से 30 कक्षा-कक्षों से युक्त भवन निर्माण के साथ-साथ खेल का मैदान एवं कौशल विकास के संसाधनों को भी विकसित किया जाएगा।

साथ ही कक्षा-11 एवं 12 के लिए विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों के लिए अलग-अलग कक्षाओं का प्रावधान किया जाएगा। प्रत्येक कक्षाकक्ष में बच्चों को डिजिटल एजुकेशन प्लेटफार्म एवं डिजिटल लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था के साथ-साथ अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा रहेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आधुनिकम सुविधाओं से सुसज्जित मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए 30-30 करोड़ रुपये की धनराशि की सैद्धांतिक सहमति मिली है। जिन जिलों में विद्यालय स्थापित होने हैं उनमें प्रयागराज के साथ ही मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, मुरादाबाद, कानपुर, अयोध्या, गोंडा, आजमगढ़, झांसी और बांदा शाामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।