मोदी के मंत्री ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को दिया अपनी पार्टी का न्योता, उचित सम्मान का भरोसा
बसपा से निकाले गए मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मोदी सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया है। यह भी कहा है कि उन्हें यहां उचित सम्मान मिलेगा।

बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए मायावती के भतीजे आकाश आनंद को दूसरी पार्टियों से न्योता मिलने लगा है। योगी सरकार में केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने मंगलवार को आकाश आनंद को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। वह हमारी पार्टी में आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।मायावती ने पहले आकाश आनंद को बसपा में सभी पदों से हटाया था। इसके बाद सोमवार को बसपा से ही बाहर कर दिया था। मायावती के इस कदम के बाद तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि मायावती को आकाश आनंद से खतरा महसूस होने लगा था।
मंत्री ने कहा कि बीते सात साल में प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के नेतृत्व में आरपीआई बढ़ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी की कार्यकारिणी मजबूत है। आरपीआई प्रदेश 11 मुद्दों के साथ भविष्य में एक नए विजन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे के दौरान मैंने आरपीआई से लोगों को जोड़ने के लिए 'गांव-गांव, पांव-पांव' अभियान की शुरुआत की गई थी। सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कहा कि अब तक भौतिक और सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। वर्ष 2025 में 10 लाख सक्रिय सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न दलों से लोग आरपीआई में शामिल हो रहे हैं। मंगलवार को भी तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
मंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाकुम्भ न आने को हिंदू आस्था का अनादर बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को महाकुम्भ में आकर स्नान करना चाहिए था। उन्होंने ऐसा न करके हिंदू आस्था का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महाकुम्भ को लेकर लगातार नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे सनातन आस्था को चोट पहुंच रही है। अखिलेश से मेरे अच्छे संबंध हैं लेकिन इधर वह कुछ बदल गए हैं।